22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC Tour Package: 25 अक्टूबर से साहिबगंज होते हुए चलेगी दक्षिण भारत टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें बुकिंग

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 25 अक्टूबर से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा पर रवाना होगी. इसमें निश्चित राशि देकर 11 रात और 12 दिन की यात्रा की जा सकती है. आईआरसीटीसी के माध्यम से यह यात्रा गोड्डा से प्रारंभ होगी. साथ ही यह टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन साहिबगंज होकर चलायी जाएगी.

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी की ओर से 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दक्षिण भारत दर्शन, भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन साहिबगंज होकर चलायी जाएगी. इस संबंध में आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद व सहायक पर्यवेक्षक अमित अधिकारी ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों को तीर्थ स्थल का दर्शन कराने के लिए 25 अक्टूबर को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन झारखंड के गोड्डा से खुलेंगी. बता दें कि आईआरसीटीसी कोलकाता की ओर से ‘देखो अपना देश’ की पहल के तहत टूरिस्ट ट्रेन तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के भ्रमण पर जा रही है. 25 अक्तूबर को गोड्डा से खुल कर ट्रेन भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर, शांतिनिकेतन, बर्धमान, कोलकाता, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड में तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए ठहरेगी. भ्रमण पूरा कराने के बाद ट्रेन पांच नवंबर को लौटेगी. इसमें 11 रात 12 दिन होंगी.

जानें कितना लगेगा किराया

यात्रा शुल्क के अनुसार तीन अलग-अलग श्रेणियां उपलब्ध हैं. इसके तहत पहली श्रेणी में इकॉनॉमी क्लास है. इसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. स्लीपर क्लास से यात्रा शुल्क 21,300 प्रति व्यक्ति होंगे. दूसरा स्टैंडर्ड क्लास है. इसमें थर्ड एसी से यात्रा होगी. इसका शुल्क 33,300 रुपये प्रति व्यक्ति है. तीसरा कम्फर्ट क्लास है. इसमें थर्ड एसी से यात्रा होगी. इसका शुल्क 36,400 रुपये प्रति व्यक्ति है. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम कराया जायेगा.

यात्रियों को और क्या मिलेगी सुविधा

यात्रियों को शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात को उपलब्ध होगा. सुबह शाम चाय के अलावा प्रत्येक दिन दो बोतल पानी दिया जायेगा. घूमने के लिए श्रेणी के अनुसार वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था की गयी है. कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. यात्रियों के लिए यात्रा बीमा, मेडिकल सुविधा के साथ सिक्योरिटी भी प्रदान की जाएगी. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसदी रियायत प्रदान कर रहा है. इसके लिए लोग बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourist.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

Also Read: दुर्गा पूजा में वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल जाने वाली ट्रेनें फुल, कंफर्म टिकट मिलना हुआ मुश्किल, देखें लिस्ट

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel