23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Irrfan Khan Death: इरफान खान के निधन से आहत बॉलीवुड, कहा- इतनी जल्दी छोड़ गये…

Irrfan Khan Death bollywood celebrities mourn: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का मुंबई में निधन हो गया है. वह 54 साल के थे. अंगरेजी मीडियम स्टार के निधन की चौंकाने वाली खबर सबसे पहले उनके करीबी दोस्त और सहयोगी निर्देशक शूजीत सरकार ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का मुंबई में निधन हो गया है. वह 54 साल के थे. अंग्रेजी मीडियम स्टार के निधन की चौंकाने वाली खबर सबसे पहले उनके करीबी दोस्त और सहयोगी निर्देशक शूजीत सरकार ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बबील और अयान को छोड़ गये हैं. इरफान खान के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक इरफान खान के निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं.

Also Read: Irrfan Khan ने ‘चंद्रकांता’ और ‘चाणक्य’ सहित इन टीवी सीरियल्स में दिखाया था अभिनय का दम

अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शबाना आज़मी, आर माधवन, सोनम कपूर, शूजीत सिरकार, मिनी माथुर, नीलेश मिश्रा, क्रिकेटर हेमांग बदानी, भूमि पेडनेकर, परिणीति चोपड़ा, संजय सूरी, अक्षय कुमार, काजोल और कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये अपना शोक व्यक्त किया.

अमिताभ बच्चन ने लिखा- इरफ़ान खान के निधन की खबर मिल रही है… यह एक सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है…एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया …प्रार्थना और दुआ.’

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे. उन्होंने ट्वीट किया कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे. वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे.

गांधी ने कहा कि इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है. गौरतलब है कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देश के सबसे प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक इरफान खान के असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिजनों, दोस्तों व चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन ने इरफान खान के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ‘‘बेहतरीन अभिनेताओं में से एक बताया”. हासन ने ट्वीट किया कि 54 साल की उम्र में…. खान ने दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ आप बहुत जल्दी अलविदा कह गए इरफान जी. आपके काम ने हमेशा मेरा दिल जीता. आप उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे, जिन्हें मैं जानता हूं… काश! आप थोड़ा और रुक जाते. आप यकीनन अधिक समय के हकदार थे.” उन्होंने कहा, ‘‘ इस घड़ी में आपके परिवार को हिम्मत मिले.”

‘‘मकबूल”अभिनेता खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था. खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था.

अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. बयान में कहा था, ‘‘ यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है. इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया. 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ीं.”

बयान के अनुसार, ‘‘ अपने प्रियजनों, अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए. हम दुआं करते हैं कि उन्हें शांति मिले. और हम उनके द्वारा कहे शब्दों को दोहराएंगे कि ‘‘ ये इतनी जादुई था, जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था.”

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel