22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काश ये अफवाह होती! नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान

Irrfan Khan admitted to Kokilaben hospital in Mumbai : अभिनेता इरफान खान नहीं रहे. वो आईसीयू में मौत को नहीं हरा पाए. अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Irrfan Khan Health Update: काश की ये अफवाह होती जो सुबह 1.30 बजे उठी थी. लोग अनायाश चर्चा करने लगे कि बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान नहीं रहे. काफी चर्चा के बाद सुबह उनके प्रवक्ता का बयान भी आया कि ये सिर्फ अफवाह है लेकिन अचानक ब्रेकिंग न्यूज आई. ये बहुत बुरी खबर थी. अभिनेता इरफान खान नहीं रहे. वो आईसीयू में मौत को नहीं हरा पाए.

आपको बता दें कि अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. इरफान मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था. वह 95 साल की थीं. खबरों के मुताबिक इरफान खान देश में लॉकडाउन के चलते अपनी मां के अंतिम दर्शन करने जयपुर नहीं पहुंच पाये थे. लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे. इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे.

Also Read: मां की मौत के तीन दिन बाद अभिनेता Irrfan Khan की भी मौत, लंबे समय से थे बीमार

Also Read: मां की अंतिम आरजू पूरी नहीं कर सके इरफान खान, जिंदगी से जंग हारे

जिसमें कहा गया कि ‘हां, यह सच है कि इरफ़ान खान एक कॉलन संक्रमण के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. साथ ही इरफान खान के प्रवक्ता ने कहा है कि वह आगे भी फैंस के साथ इरफान खान की हेल्थ अपेडट शेयर करते रहेंगे. फिलहाल अभिनेता डॉक्टर के निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि इरफान खान की हिम्मत और ताकत उन्हें इस मुश्किल घड़ी में लड़ने में मदद कर रही है. वह जल्द ही फैंस की प्रार्थनाओं के चलते स्वस्थ होंगे.

बता दें कि अभिनेता इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे. इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी. वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं. पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी.

Also Read: World Cancer Day 2020 : सोनाली बेंद्रे से लेकर इरफान खान तक, इन सितारों ने कैंसर से जीती जंग

लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) का उपचार कराने के बाद अभिनेता इरफान खान फरवरी माह में देश लौटे थे. मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्‍यू में अभिनेता ने कहा था,’ मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है. हम थोड़ा रोये और बहुत ज्यादा हंसे. मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा. लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल कर लिया. मैंने बेटों के साथ बहुत सारा वक्त बिताया. उन्हें बढ़ते देखा. सुतापा (पत्‍नी) के बारे में क्या कहूं? वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही. अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा. मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है.’

बता दें कि, पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी. फिल्म कोरोना वायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई. फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म में इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने मुख्य भूमिका निभाई है.

गौरतलब है कि, राजस्थान के मूल निवासी, इरफान खान ने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में अध्ययन किया. वह 80 के दशक में मुंबई आ थे और उन्‍होंने ‘चाणक्य’, बनेगी अपनी बात, भारत एक खोज और चंद्रकांता जैसे टीवी शो से शुरुआत की. उन्होंने 1988 में मीरा नायर की फिल्‍म ‘सलाम बॉम्बे’ के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘पान सिंह तोमर’ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel