24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा को 13 माह तक किसानों की याद नहीं आई, अब चुनाव आया तो डाल रहे हैं डोरे- जयंत चौधरी का BJP पर कटाक्ष

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा को 13 माह तक किसानों की याद नहीं आई, जब देखा चुनाव आ गए हैं तो सभी किसानों पर डोरे डाल रहे हैं.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. इसी बीच आज रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने अलीगढ़ के खैर, इगलास, बरौली विधानसभा पहुंचकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगे.

अलीगढ़ में जयंत चौधरी ने मांगे वोट

रालोद मुखिया जयंत चौधरी अलीगढ़ पहुंचे. जयंत चौधरी ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा के मालव, टप्पल और वुजाना, एदलपुर में सपा-रालोद प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी के लिए वोट मांगे. उसके बाद जयंत चौधरी इगलास विधानसभा के गोरई, बरौली विधानसभा के वरका गए, जहां प्रत्याशी वीरपाल सिंह दिवाकर, प्रमोद गौड़ के लिए वोट मांगे.

भाजपा पर जमकर गरजे जयंत चौधरी

गोरई में जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा को 13 माह तक किसानों की याद नहीं आई, जब देखा चुनाव आ गए हैं तो सभी किसानों पर डोरे डाल रहे हैं. बाबा कह रहे हैं कि दो लड़के आ गए, तो प्रदेश में दंगा करा देंगे. 5 वर्ष तक सांसद रहा, किसी को लड़ाने का काम किया बताएं योगी जी. एदलपुर में जयंत चौधरी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको खुद इतिहास की जानकारी नहीं है. 20 साल से राजनीति में हूं और कह रहे हैं अभी-अभी राजनीति में आए हैं.

Also Read: मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज पहुंचने लगे श्रद्धालु, मंडल आयुक्त ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा
जयंत से इन लोगों ने की बातचीत

युवा प्रदेश महासचिव राजा भईया ने जयंत चौधरी जी से मुलाकात की. उन्होंने खैर विधानसभा के बूथों को लेकर जयंत जी से शिकायत की. इस मौके पर पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री खालिद मसूद, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा गोहर इकबाल, धीरज शर्मा मौजूद थे.

Also Read: मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज पहुंचने लगे श्रद्धालु, मंडल आयुक्त ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel