23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा

Jharia News: उच्च गुणवत्ता वाले कोयला के लिए मशहूर धनबाद जिले के झरिया में एक बार फिर जमीन धंस गयी है. इसकी वजह से एक मिनी ट्रक गड्ढे में गिर गया. झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल पहले वर्ष 2017 में जमीन धंसने की वजह से उसमें पिता-पुत्र समा गये थे और दोनों की मौत हो गयी थी. एक बार फिर जमीन धंसने से लोगों में दहशत का माहौल है.

Jharia News: धनबाद जिले के झरिया कस्बे में जमीन धंसने से वहां खड़ा एक मिनी ट्रक गड्डे में जा गिरा. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि झरिया थाना क्षेत्र में व्यस्त इंदिरा चौक के नजदीक एक वर्कशॉप के पास शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे पर हुई इस घटना के चलते लगभग 10 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया.

घटना के बाद पूरे इलाके की हुई घेराबंदी

झरिया थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मोटर गैराज के पास खड़ा एक खराब मिनी ट्रक जमीन धंसने से बने गड्ढे में जा गिरा. इस इलाके में जमीन धंसने की यह दूसरी घटना है.

8 साल पहले यहीं हुई थी पिता-पुत्र की मौत

अधिकारियों के अनुसार, 6 जून 2017 को सड़क किनारे गैराज चलाने वाले बबलू खान (40) और उसके 14 वर्षीय बेटे रहीम खान की जमीन धंसने से बने गड्डे में गिरकर मौत हो गयी थी. इंदिरा चौक के पास 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं और घटनास्थल के पास 100 से ज्यादा दुकानें हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीजीएमएस ने घोषित कर रखा है खतरनाक क्षेत्र

खदान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) ने जमीन के नीचे आग लगने के कारण इस क्षेत्र को पहले ही खतरनाक क्षेत्र घोषित कर रखा है. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने भी निवासियों को जगह खाली करने का नोटिस जारी कर रखा है.

लोग सुरक्षित जगह जाने को तैयार नहीं – बीसीसीएल

‘बीसीसीएल साउथ तिसरा कोलियरी’ के परियोजना अधिकारी संजीव कश्यप ने कहा कि इस क्षेत्र को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया गया है और निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है, लेकिन वे वहां से जाने को तैयार नहीं हैं.

Jharia News: समा खातून बोलीं- अब तक नहीं मिला आवास

स्थानीय निवासी समा खातून (40) ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल ने निवासियों की जानकारियां तो ले ली, लेकिन अब तक उन्हें कोई आवास नहीं दिया गया. वहीं, एक अन्य निवासी नजमा बेगम (85) ने बताया कि बीसीसीएल ने क्षेत्र के निवासियों को बेंगरिया टाउनशिप में 2 कमरों वाले फ्लैट देने की पेशकश की है.

नजमा बेगम बोलीं- 5 बेटे के साथ कैसे रहूंगी 2 कमरे के घर में

नजमा बेगम ने कहा कि उनके 5 बेटे हैं. वह अपने 5 बेटों और उनके परिवारों के साथ 2 कमरे के फ्लैट में कैसे रह पायेंगीं? वे यहां अपनी आजीविका के लिए दुकानें भी चलाते हैं. इसलिए वे झरिया नहीं छोड़ सकते.

इसे भी पढ़ें

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की मांग, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र

राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel