24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्रधरपुर में महिला को जान से मारने की कोशिश, पहले पटरी पर पटका फिर चाकू से किया वार…

जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही महिला को पोटरखोली पश्चिमी केबिन के पास जान से मारने की कोशिश की गई. महिला को पटरी पर पटक-पटक कर मारा और चाकू से भी वार किया गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : चक्रधरपुर में महिला की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही एक महिला पर एक युवक ने जानलेवा हमला किया है. घटना शुक्रवार रात दस बजे के करीब की बताई जा रही है. महिला को घायलावस्था में 10 :20 बजे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया. इस हमले में महिला का सिर फट गया है और हाथ समेत शारीर के कई हिस्सों में भी चोट आई है. जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम सरस्वती नाग है, जो की चक्रधरपुर के पंप रोड में रहती है.

क्या है पूरा मामला

सरस्वती नाग ने बताया कि वह अपने साथ परिवार और बच्चों के साथ जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही थी. इसी दौरान पश्चिम रेलवे केबिन के पास बनालता गांव निवासी चितरंजन प्रधान सरस्वती नाग के पास आया और रेल पटरी पर उसे पटक-पटक कर लात घूंसों से मारने लगा. महिला के सिर को पकड़कर पटरी के खम्बे में भी मारा. अचानक हुई मारपीट से महिला बदहवास हो गयी. वहीं, साथ में मौजूद दो महिला और बच्चे भी सहम गए. इस बीच चितरंजन प्रधान महिला को जान से मारने के लिए धारदार चाकू निकालकर महिला पर जानलेवा वार करने की कोशिश करने लगा. जिसे देख पास से गुजर रहे युवकों ने चितरंजन प्रधान को पकड़ लिया और किसी तरह महिला की जान बचायी. इसके बाद महिला को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेज दिया.

पुलिस कर रही छानबीन

एक महिला पर जानलेवा हमला हुआ लेकिन इस दौरान घायल महिला की सुरक्षा में पुलिस कहीं नजर नहीं आई. पुलिस रेलवे अस्पताल भी नहीं पहुंची थी. मालूम हो कि पिछले साल ऐसे ही जन्माष्टमी मेला घूमने आई एक महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया था. मेला में अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क रहने का दावा करती है लेकिन इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घायल महिला सरस्वती नाग ने जानकारी दी है कि चितरंजन प्रधान उसकी कई दिनों से पीछा कर परेशान रहा था. इसको लेकर महिला ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने चितरंजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उससे बांड लिखवाकर छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक हमलावर चितरंजन प्रधान पंप रोड के ही एक कुरियर कंपनी में कुरियर बॉय का काम करता है. घटना के बाद शनिवार को पुलिस चितरंजन प्रधान को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है. ‌

Also Read: रांची के कांके इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी सात गोली, स्थिति नाजुक

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel