23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime: रांची में साहिबगंज का मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय, 79 मोबाइल के साथ सात दबोचे गए

Jharkhand Crime: रांची में साहिबगंज के तीनपहाड़ इलाके का मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने 79 मोबाइल के साथ सात चोरों को दबोच लिया. इनमें पांच को जेल भेज दिया गया, जबकि दो रिमांड होम भेजे गए.

Jharkhand Crime: रातू (रांची)-रांची की रातू पुलिस को मोबाइल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. रातू पुलिस ने चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत सात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों में से दो नाबालिग को बाल सुधार गृह (डुमरदगा) एवं पांच को होटवार जेल भेज दिया है, जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. पकड़े गए सारे चोर साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ के रहने वाले हैं.

नाबालिग ने मोबाइल चोर गिरोह का खोला राज
जानकारी के अनुसार 18 जून को रांची के रातू स्थित संडे मार्केट में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था और रातू पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने बाल कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार के सहयोग से जब नाबालिग से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह मोबाइल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और इस गिरोह में कई लोग जुड़े हुए हैं. उसने सभी चोरों का ठिकाना रातू थाना क्षेत्र के कमड़े सूर्यनगर निवासी बिट्टू चौधरी के घर को बताया, जहां सभी किराए में रहते हैं.

रातू पुलिस ने मोबाइल चोरों को ऐसे दबोचा
चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर देर रात छापामारी की, तो एक बैग में रखे 79 मोबाइल समेत छह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि एक चोर भाग निकला. पकड़े गए चोरों में साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लड्डू नोनिया (पिता स्व. रूपा नोनिया), जितेन्द्र नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), पुसवा नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), अर्जुन नोनिया (पिता चंदू नोनिया) एवं मिथुन दस (पिता दुलाल दास) शामिल हैं, जबकि रामू नोनिया (पिता स्व भुवनेश्वर नोनिया) फरार हो गया. पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वे सभी मिलकर बाजार-हाट में एक चेन बनाते हैं और मोबाइल की पॉकेटमारी कर तुरंत उसको दूसरे साथी के हवाले कर देते हैं. जिससे पकड़े जाने पर भी उनके पास से मोबाइल नहीं मिलता. मोबाइल चोरों ने बताया कि अमूमन गिरोह में सभी अपने ही गांव परिवार के सदस्य होते हैं.

टीम में थे शामिल
मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने टीम गठित की थी. उसमें पुअनि सतीश कुमार, पुअनि अनुरंजन कुमार, पुअनि अवधेश पाठक, हवलदार चंद्रिका यादव, आरक्षी मनोज चौबे एवं नकुल प्रसाद यादव शामिल थे.

Also Read: NIA Raid in Jharkhand: गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, रांची-हजारीबाग में 6 घंटे चली रेड

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel