24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरसावां के 3 टोले को जल्द मिलेगी पक्की सड़क की सौगात, दशरथ गगराई ने दिया आश्वासन, जानें अभी क्या है हाल, देखें PHOTOS-Video

Jharkhand News: खरसावां विधानसभा क्षेत्र के 3 टोले को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. इन टोलों को पक्की सड़क की सौगात मिल सकती है. विधायक दशरथ गगराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और अभी मिट्टी मुरुम सड़क और बाद में पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया.

Jharkhand News | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां जिले के 3 टोलों को जल्द ही पक्की सड़क की सौगात मिलेगी. विधायक दशरथ गगराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक करने के बाद यह आश्वासन दिया. खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने प्रखंड के पतपत गांव के बरगीपुट गांव में बरगीपुट, बुरुटोला और तेलायगोडा टोला के ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी बरगीपुट, बुरुटोला और तेलायगोडा टोला तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी. अब भी खेतों और पगडंडियों से होकर लोगों को अपने गांव तक जाना होता है. गांव से बाजार जाना हो, तो भी यही रास्ता है.

Jharkhand News No Road For 3 Tola Of Kharsawan
पगडंडियों से होकर बैठक के लिए पहंचे लोग. विधायक दशरथ गगराई भी इसी रास्ते से आये. फोटो : प्रभात खबर

300 फुट मिट्टी मुरुम सड़क का विधायक ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि बरगीपुट, बुरुटोला और तेलायगोडा टोला को सड़क से जोड़ने के लिए रिडींगदा मुख्य सड़क से खेत मेड़ होते हुए बरगीपुट के चंबरु हांसदा के घर तक सड़क का निर्माण कराया जाये. ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद विधायक दशरथ गगराई ने खेतों की पगडंडी वाले रास्ते को विधायक निधि से 300 फुट मिट्टी मुरुम सड़क का निर्माण कराने आश्वासन दिया.

Jharkhand News Dashrath Gagrai Kharsawan News
तीन टोले के लोगों को संबोधित करते विधायक दशरथ गगराई. फोटो : प्रभात खबर

खरसावां विधानसभा के कई गांवों में ऐसी सड़क का हुआ है निर्माण

विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि उनका प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क बन जाये. इसके लिए उन्होंने गांव के लोगों से भी सहयोग करने की अपील की. कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पहले भी कई वैसे गांवों में सड़क का निर्माण कराया गया है, जहां बरगीपुट की तरह खेतों की पगडंडियों से होकर लोगों आना-जाना करना पड़ता था.

वार्ड पार्षद बता रहे हैं अपने टोले की समस्या.

पक्की सड़क के अभाव में ग्रामीणों को होती है परेशानी

इन 3 टोलों में करीब 90 परिवार रहते हैं. इन 3 गांवों की कुल आबादी करीब 560 के आस पास है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव का कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाये या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो, तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पहले एक किलोमीटर तक खटिया पर ढोकर मरीज को मुख्य सड़क तक लाना होता है. तब वहीं से एंबुलेंस या किसी अन्य साधन से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है. स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Jharkhand News Dashrath Gagrai Kharsawan
पगडंडियों से होकर बैठक के लिए जाते खरसावां के विधायक दशरथ गगराई. फोटो : प्रभात खबर

पगडंडियों से बरगीपुट गांव पहुंचे विधायक दशरथ गगराई

बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोडा टोला के ग्रामीणों की समस्या जानने के लिए विधायक दशरथ गगराई पगडंडियों से चलकर बरगीपुट गांव पहुंचे. इसके बाद गांव के लोगों के साथ बैठक की, नकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान वहां ग्रामु मुंडा रासाय मुंडा, वार्ड सदस्य राज किशोर हांसदा, बाले हांसदा, रवींद्र हांसदा, सामु मुंडा, शंकर हांसदा, रायसिंह हांसदा, दुलाल हांसदा, भीमसेन हांसदा, बुधन सिंह हांसदा, मोहन सिंह सोय, लखीराम सरदार, जीवन सिंह हांसदा, गोंदे सरदार, लक्ष्मण मांझी, दिलदार हेम्ब्रम, हीरो सरदार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

Ranchi Weather: रांची में 24 घंटे में इतना गिर गया तापमान, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

24 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel