27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ के हिरणपुर में घर के बाहर खड़ी ऑटो में लगी आग, सीट पर बैठे मालिक की हुई दर्दनाक मौत

पाकुड़ जिले के हिरणपुर में घर के बाहर खड़ी ऑटो में आग लग गई. यह ऑटो कुछ ही दिन पहले ही खरीदी गई थी. आग लगने से ऑटो की सीट पर बैठे मालिक की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. ऑटो का मालिक ही चालक भी है. घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव की है.

Pakur News: पाकुड़ जिले के हिरणपुर में घर के बाहर खड़ी ऑटो में आग लग गई. यह ऑटो कुछ ही दिन पहले ही खरीदी गई थी. आग लगने से ऑटो की सीट पर बैठे मालिक की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. ऑटो का मालिक ही चालक भी है. घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव की है.

क्या है घटना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की अहले सुबह घर के बाहर खड़े ऑटो में आग लगी. इस आग की चपेट में ऑटो मालिक सह चालक का गया. इससे उसकी ऑटो में ही जलने से मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रीतम साहा है. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है.

Also Read: World Urdu Day 2022: 1946 में की गयी थी उर्दू पुस्तकालय की स्थापना, किया जा रहा है रंग रोगन

ऐसे घटी घटना

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पूजा साहा ने बताया कि पति ऑटो भाड़ा में जाने वाले थे. रात को ऑटो में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण बोतल में पेट्रोल लेकर गाड़ी में बैठे थे. इसके बाद गाड़ी की सफाई के बाद अगरबत्ती जलाने के कारण घटना हुई है. जबतक घर से बाहर पहुंचते तब तक ऑटो सहित पति की जलकर मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई छोटेलाल यादव, उपेंद्र यादव, शौकत अली अंसारी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel