23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट, चौक-चौराहों में तैनात रहेंगे बल

एसएसपी संजीव कुमार ने इस साल जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया है. जिले के चिह्नित संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. सभी जगहों पर रविवार की सुबह से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.

दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. त्योहार में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने के लिए शहर के सभी चौक-चौराहों से लेकर बाजारों तक में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खासकर दीपावली के दिन शाम से लेकर अगली दिन सुबह तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है. किसी भी तरह के लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने का आदेश पुलिस के जवानों को दिया गया है.

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात

एसएसपी संजीव कुमार ने इस साल जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया है. जिले के चिह्नित संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. सभी जगहों पर रविवार की सुबह से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.

इधर, बाजारों में चुस्त-दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था

छोटी दीपावली के दिन, शनिवार को शहर के विभिन्न बाजारों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. सभी बाजारों के साथ चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगाया गया था. शनिवार को भी दोपहर एक बजे के बाद बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक थी. देर रात तक बाजारों में यह रोक जारी रही.

विधि-व्यवस्था की समस्या आने पर यहां करें संपर्क

पुलिस प्रशासन

  • टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 100 व 112

  • सरायढेला थाना – 9431706398

  • धनबाद थाना – 9431706386

  • बैंक मोड़ थाना – 9431706392

  • धनसार थाना – 9431706393

  • झरिया थाना – 9431706384

  • जोरापोखर – 9431706387

  • कतरास थाना – 9431706388

  • केंदुआडीह थाना – 9431706381

  • महुदा थाना – 9431706383

  • निरसा थाना – 9431706379

  • सिंदरी थाना – 9431706380

  • बलियापुर थाना – 9431706414

  • बरवाअड्डा थाना – 9431706401

  • चिरकुंडा थाना – 9431706403

  • गोविंदुपर थाना – 9431706399

  • राजगंज थाना – 9431706408

  • भूली ओपी – 9431706382

Also Read: धनबाद : टुंडी में हाथियों ने युवक को कुचला, ग्रामीणों में दहशत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel