23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर के कई घरों में घुसा पानी, देखिए यहां का हाल

पिछले चार दिन से हो रहे मूसलधार बारिश से जन जीवन प्रभावित है. शहर से लेकर गांव में हर तरफ पानी से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. जोरदार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटीयवती क्षेत्र में घर बनाकर रहने वाले लोगों के कई घरों में पानी घुस गया है.

Undefined
Photos: मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर के कई घरों में घुसा पानी, देखिए यहां का हाल 7

मौसम में बदलाव की वजह से चक्रधरपुर प्रखंड में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण बुधवार को नदियां उफान पर है. मंगलवार दिन व रात को हुई जोरदार बारिश के कारण संजय, विंजय व ब्राह्मणी नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटीयवती क्षेत्र में घर बना कर रहने वाले लोगों के कई घरों में नदी का पानी घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बारिश के कारण चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पोर्टरखोली में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया.

Undefined
Photos: मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर के कई घरों में घुसा पानी, देखिए यहां का हाल 8

वहीं रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण क्षेत्र के किसान चिंतित है. साथ ही रोजाना कमाने खाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नगर परिषद क्षेत्र में नालियों के साफ सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी चेक नाका स्थित वन विभाग के कार्यालय एवं क्वार्टर में घुस गया है, इतना ही नहीं सरफराज क्वार्टर की ओर जाने वाली रास्ता में स्थित ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बारिश का पानी घुस गया है.

Undefined
Photos: मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर के कई घरों में घुसा पानी, देखिए यहां का हाल 9

लगातार हो रही झमाझम बारिश से पोड़ाहाट स्टेडियम, मारवाड़ी स्कूल व प्रखंड कार्यालय जलमग्न हो गया है. इधर मौसम को देखते हुए अनुमंडल एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसने वाले लोगों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Undefined
Photos: मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर के कई घरों में घुसा पानी, देखिए यहां का हाल 10

मालूम हो कि 2018 अगस्त माह में भी संजय नदी में भीषण बाढ़ आने के कारण दर्जनों घरों में नदी का पानी घुस गया था और कई घर टूट गया था. जिसके लिए जिला प्रशासन को रांची से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई थी. इसके बाद रिक्सीयू करते हुए कई लोगों को एनडीआरएफ टीम एवं शहर के लोगों द्वारा बचाया गया था. जगह-जगह शिविर लगाकर प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी.

Undefined
Photos: मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर के कई घरों में घुसा पानी, देखिए यहां का हाल 11

शहर के पुरानीबस्ती रजबाड़ी रोड, पुरानीबस्ती कुम्हार साई, प्रखंड कार्यालय, भालियाकुदर, चेक नाका, भगत सिंह चौक, दंदासाई, तंबाकू पट्टी, थाना रोड, सरफराज क्वार्टर, रिटायर्ड कॉलोनी, झुमका मोहल्ला, गुदड़ी बाजार, पवन चौक समेत अन्य कई मोहल्लों में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है.

Also Read: धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें PHOTOS
Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel