24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Attack Movie Review: साई-फाई एक्शन और देशभक्ति से लबरेज है जॉन अब्राहम की फिल्म, यूजर्स दे रहे ये रिव्यू

Attack Movie Review: बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (पहला पार्ट) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम भारत के पहले सुपर सोल्जर का किरदार निभाते नजर आएंगे.

फ़िल्म-अटैक

निर्देशक – लक्ष्य राज आनंद

कलाकार – जॉन अब्राहम,रकुल प्रीत सिंह और अन्य

प्लेटफार्म -सिनेमाघर

रेटिंग -तीन

Attack Movie Review: बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (पहला पार्ट) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

फिल्म अटैक को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि इन दिनों राजामौली की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है. अब ऐसे में जॉन की फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है, ये तो बाद में ही पता चल सकती है.

कैसी है कहानी?

लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम भारत के पहले सुपर सोल्जर का किरदार निभाते नजर आएंगे. जॉन आतंकवादियों से फिल्म में लड़ते दिखेंगे. आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित ये फिल्म में भरपूर एक्शन है. ये फिल्म साई-फाई एक्शन और देशभक्ति से लबरेज है.

Also Read: Sharmaji Namkeen Movie Review: ‘शर्माजी नमकीन’ है बेहद खास, दिल में उतरती है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म

ट्विटर पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन

फिल्म अटैक को ट्विटर पर यूजर्स जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, शानदार पहला हाफ, शानदार दूसरा हाफ और एक संतुलित आकर्षक क्लाइमेक्स अटैक को देखने लायक बनाता है. जॉन अब्राहम सचमुच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हैं जबकि #RakulPreetSingh बस शानदार हैं. दूसरी ओर #Jacqueline Fernandez काबिले तारीफ है.

जॉन की आने वाली फिल्में

जॉन अब्राहम की आने वाले फिल्मों की बात करें तो डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद की फ‍िल्‍म पठान में काम कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ वो काम कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को ये फिल्म रिलीज होगी. इसके अलावा जॉन के एक विलेन 2 में भी दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel