23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JP Nadda ‍‍Bengal Visit LIVE : बंगाल में भाजपा की एक और परिवर्तन यात्रा, जेपी नड्डा बोले- बंगाल में आयेगा असली परिवर्तन

JP Nadda Bengal Visit LIVE, West Bengal Election 2021, कोलकाता न्यूज : बंगाल चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बंगाल फतह करने को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. टीएमसी पर जीत को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को एक और परिवर्तन यात्रा के जरिए जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया.

लाइव अपडेट

नकल में माहिर है ममता : जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा ममता सरकार नकल में माहिर है. केंद्र की योजनाओं को अपना बताया गया. स्वच्छ भारत अभियान को सोनार बांग्ला बनाया गया. पीएम आवास योजना को बांग्लार बाड़ी बनाया गया. इसी तरह ग्रामीण सड़क योजना को भी सरकार ने अपना बता दिया. बंगाल में भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गये हैं यहां धमकी का बोलबाला है और वाणी की स्वतंत्रता नहीं है.

मां, माटी और मानुष के नारे को भूल गयी ममता

तृणमूल पर बरसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र द्वारा भेजे गये राशन तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर में मिले. तृणमूल 10 वर्ष पहले मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में आयी, लेकिन न तो मां की इज्जत की गयी और ना ही माटी से प्यार और ना ही मानुष की चिंता की गयी. बंगाल में तानाशाही, तुष्टिकरण, तोलाबाजी और कटमनी का बोलबाला है. लेकिन, मई के बाद जनता ही तृणमूल सरकार को कट कर देगी.

पीएम मोदी एक बार नहीं बार-बार आयेंगे बंगाल

श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आने पर सवाल उठाती है, लेकिन वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार आयेंगे. वह जब आते हैं, तो खाली हाथ नहीं आते. उन्हें बंगाल के विकास की चिंता है. हल्दिया में उन्होंने 4700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को चालू किया. श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि जब वह केंद्रीय मंत्री थी तब बंगाल के विकास के लिए क्या किया? रिफाइनरी के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि वह खुद बार- बार डायमंड हार्बर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘भाईपो, एक बार नहीं अनेक बार आऊंगा डायमंड हार्बर.’ उनका कहना था कि तृणमूल नेताओं की भाषा भी निम्न हो गयी है.

बंगाल में आयेगा असली परिवर्तन : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिलार माठ से भाजपा के एक और ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की. इससे पहले गत 6 फरवरी को नवद्वीप से उन्होंने परिवर्तन यात्रा के पहले वाहन को रवाना किया था. मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि बंगाल में असली परिवर्तन आयेगा. उसी परिवर्तन को लाने के लिये इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है. सोनार बांग्ला को वापस लाने, उसकी संस्कृति को वापस लाने के लिए यह यात्रा है. इस यात्रा के जरिये बंगाल की जनता को जगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो बंगाल अपनी संस्कृति और विकास के लिये जाना जाता था आज वहां ममता सरकार ने बाहरी और भीतरी की आवाज उठायी और भाई को भाई से लड़ाया. यहां शोषण की सरकार है.

टीएमसी पर जीत के लिए परिवर्तन यात्रा 

पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश बीजेपी कर रही है. लगातार बीजेपी के बड़े नेता बंगाल दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल पर जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

बंगाल फतह के लिए परिवर्तन यात्रा 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ में आज मंगलवार को मां तारा का आशीर्वाद लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा के और कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

Jp Nadda ‍‍Bengal Visit Live :  बंगाल में भाजपा की एक और परिवर्तन यात्रा, जेपी नड्डा बोले- बंगाल में आयेगा असली परिवर्तन
Jp nadda ‍‍bengal visit live : बंगाल में भाजपा की एक और परिवर्तन यात्रा, जेपी नड्डा बोले- बंगाल में आयेगा असली परिवर्तन 1

दो परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तारापीठ के चिल्लर मैदान से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे, तो झारग्राम के लालगढ़ सजीव संघ मैदान में 3:30 बजे दूसरे रथ को हरी झंडी दिखायेंगे. इससे पहले दिन में 12:30 बजे तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 2 बजे बामाख्यापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, तो 4:30 बजे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर. शाम 5:15 बजे झारग्राम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

कोलकाता न्यूज : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. वह दो परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखायेंगे. बंगाल चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बंगाल फतह करने को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. आज परिवर्तन यात्रा के जरिए जेपी नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel