22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा : जिले में नौ केंद्रों पर 28 जनवरी को होगी जेएसएससी की परीक्षा

मौके पर जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, एसी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ अजय कुमार तिर्की, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ दीपक राम सहित परीक्षा केंद्र के अधीक्षक मौजूद थे.

जामताड़ा : डीसी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. डीसी ने बताया कि 28 जनवरी व चार फरवरी को यह परीक्षा होनी है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है. जिले में शहरी क्षेत्रों में कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, डीएन उच्च विद्यालय, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, जामताड़ा कॉलेज, इंटर महिला कॉलेज एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स शामिल है. दोनों दिन कुल 3288-3288 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. डीसी ने परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा के दिन धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा के दिन केंद्रों में सीसीटीवी एवं जैमर अधिष्ठापन के अलावा परीक्षार्थियों को किसी भी सूरत में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच आदि ले जाना पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, एसी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ अजय कुमार तिर्की, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ दीपक राम सहित परीक्षा केंद्र के अधीक्षक मौजूद थे.

विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गयी जानकारी

जामताड़ा के सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा समिति की ओर से गुरूवार को सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, डीआरएसएम तौसिफ जेलिलि, माज आलम, तकनीकी सहायक सतीश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने किया. एसडीपीओ ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी विद्यार्थियों को दी. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर मिलने वाली सजा एवं आर्थिक दंड आदि के बारे में जानकारी दी. सड़क सुरक्षा माह 14 फरवरी तक मनाया जायेगा. इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि सुरक्षित परिवहन से जीवन सुरक्षित रहता है. ट्रैफिक नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए. ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रहे. मौके पर शिक्षक प्रदीप्तो दास, डीएन चौधरी, बीएन सिंह, देवाशीष दास, स्नेह प्रभात दुबे आदि थे.

Also Read: जामताड़ा : 7232 प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के लिए पद सृजन को मंजूरी देने पर खुशी की लहर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel