22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले भक्त, मां काली को ऐसे करते हैं प्रसन्न, इस गांव की ये है परंपरा

ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो बताते हैं कि जलते अंगारों पर चलना या लोहे के नुकीले कील से छेदन कर काइस घांस को आर-पार करना गांव की वर्षों पुरानी परंपरा है. यह परंपरा अब भी गांव में झलकती है और गांव में प्रति वर्ष काली पूजा के अवसर पर यह कार्यक्रम होता है.

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की कराईकेला पंचायत के बाउरीसाई गांव में काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. यह कार्यक्रम बाउरीसाई काली मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. पूजा से पहले सैकड़ों भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ बाउरीसाई तालाब से स्नान कर मां काली की पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में भक्त मां काली की जयकार लगाते हुए पहुंचे. मंदिर के पुजारी सत्यवान महापात्र के द्वारा विधि-विधान से मां काली की पूजा-अर्चना की गयी.

जलते अंगारों पर नंगे पांव चले मां काली के भक्त

भक्त मां काली को प्रसन्न करने के अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं. बाउरीसाई गांव के लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जलते अंगारों पर नंगे पांव चले. इसके बाद परासर महतो के साथ छह अन्य भक्तों ने अपने बांह पर लोहे के नुकीले कील से छेदन कर काइस घांस को आर-पार किया. इसके बाद छेदे गये भक्तों को श्रद्धालुओं द्वारा काइस घांस के सहारे खींचते हुए नाचते-गाते देर शाम काली मंदिर लाया गया. इस दौरान भक्त गाजे-बाजे के साथ बाउरीसाई ऊपर टोला से मंदिर परिसर पहुंचे और मां काली की पूजा-अर्चना की.

Also Read: झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही

वर्षों पुरानी है यह परंपरा

ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो बताते हैं कि जलते अंगारों पर चलना या लोहे के नुकीले कील से छेदन कर काइस घांस को आर-पार करना गांव की वर्षों पुरानी परंपरा है. यह परंपरा अब भी गांव में झलकती है और गांव में प्रति वर्ष काली पूजा के अवसर पर यह कार्यक्रम होता है. उन्होंने कहा कि यह परंपरा 1850 से बाउरीसाई गांव में काली पूजा पर चली आ रही है.

Also Read: रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

इनका रहा सराहनीय योगदान

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो, अध्यक्ष अभिलेख महतो, उपाध्यक्ष मानतानु महतो, कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो और सचिव बापटू प्रामाणिक का मुख्य योगदान रहा है. इसके अलावा इस पूरे कार्यक्रम में दीपक महतो, रतन महतो, छोटेलाल महतो, अजय महतो, नीलकंठ कटिहार, ताराचन्द महतो, तुलसी महतो, बीजू प्रामाणिक, विजय महतो समेत अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण, 23 नवंबर को सजेगी गीत-संगीत की महफिल

कई इलाकों से पहुंचे लोग

कार्यक्रम के अवसर पर ओटार, लाडूपौदा, हुड़ागदा, भालूपानी, नकटी, करायकेला, चक्रधरपुर, सोनुवा, चाईबासा, मनोहरपुर, गोइलकेरा, राउलकेला, जमशेदपुर, गम्हरिया, सरायकेला, खरसावां समेत विभिन्न जगहों से लोग उपस्थित होकर मां काली की पूजा की.

Also Read: झारखंड: लुगू पहाड़ पर नहीं लगेगा हाइडल पावर प्लांट, CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक में हुआ निर्णय

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel