23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम को कहा Dumb, बोली- यहां सिर्फ फोटो ही डाल सकते है…

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक तरफ जहां ट्विटर की तारीफ की, वहीं इंस्टाग्राम को बेकार बताया. कंगना यही नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि इंस्टा सिर्फ फोटो डालने के लिए है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अब एक बार फिर उनके इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है. दरअसल कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर की खूब तारीफ की. वहीं इंस्टाग्राम को बेकार बताया. वह यही नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि इंस्टा आजकल सिर्फ फोटो डालने का प्लेटफॉर्म रह गया है.

इंस्टाग्राम से खुश नहीं है कंगना

ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन के लिए मई 2021 में कंगना का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. अब, एलन मस्क के ट्विटर लेने के बाद कंगना उन पोस्टों को फिर से साझा कर रही हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी वापसी की बात करती हैं. इंस्टाग्राम पर कटाक्ष करते हुए उनका लेटेस्ट पोस्ट यह बताता है कि वह ट्विटर को कितना ज्यादा मिस कर रही है.

Undefined
Twitter की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम को कहा dumb, बोली- यहां सिर्फ फोटो ही डाल सकते है... 3
कंगना रनौत ने कही ये बात

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “डंब इंस्टाग्राम तस्वीरों के लिए ही सिर्फ है, जो कुछ भी राय इसपर हमलोग लिखते है, वह अगले दिन गायब हो जाता है…लेकिन हम में से कुछ लोगों के बारे में क्या है, जो उनकी हर बात का मतलब रखते हैं और उन लोगों के लिए अपने विचारों का दस्तावेजीकरण करना चाहते हैं…इसमें कुछ मिनी ब्लॉग जैसा होना चाहिए, जो हमेशा के लिए रहे. जिन लोगों के बातों का कोई मतलब नहीं है, उन्हें ये सुविधा न भी मिले तो चलेगा.”

कंगना का ट्विटर अकाउंट किया गया था बैन

इससे पहले, कंगना ने ट्विटर की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने लिखा, ”ट्विटर सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो अभी मौजूद है, यह बौद्धिक, वैचारिक रूप से प्रेरित है, (और) लुक्स या लाइफस्टाइल के बारे में नहीं है…मैं वेरिफिकेशन के विचार को कभी नहीं समझ सकी, क्योंकि कुछ चुने हुए लोगों को ये ब्लू टिक मिलता है, जैसे कि दूसरों का कोई अस्तित्व नहीं है. उदाहरण के लिए, मुझे ब्लू टिक मिला है, लेकिन अगर मेरे पिता ब्लू टिक चाहते हैं तो उन्हे ये मिलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. … हर कोई, जिसके पास आधार कार्ड है, उनको वेरीफाई करना चाहिए”.

Also Read: Hera Pheri 3 में अब फैंस को नहीं दिखेंगे अक्षय कुमार, इस फेमस एक्टर ने किया रिप्लेस इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना रनौत

कंगना इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में असम का दौरा किया था, और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं. पीरियड ड्रामा में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी हैं. इसके अलावा, कंगना की आगामी परियोजनाओं में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के साथ टीकू वेड्स शेरू और प्रदीप सरकार द्वारा अभिनीत थिएटर कलाकार नोटी बिनोदिनी की एक बायोपिक शामिल है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel