24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepotism पर बदले कंगना रनौत के सुर? वीडियो शेयर कर बोलीं-एकता कभी भी बुली गैंग का हिस्सा नहीं रही

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर हंगामा किया था. इसमें उन्होंने कई सेलेब्स का नाम लिया था. अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है.

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया शो ‘लॉक अप’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एकता कपूर के इस शो को वो होस्ट कर रही हैं. शो का ट्रेलर कुछ दिन पहले सामने आया था, जिसमें वो काफी ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में दिखी थी. इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके नेपोटिज्म को लेकर सुर बदले हुए दिख रहे है.

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर हंगामा किया था. इसमें उन्होंने कई सेलेब्स का नाम लिया था. अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने येलो आउटफिट पहना हुआ है. कंगना इसमें कहती दिख रही है कि, ‘मुझे नेपोटिज्म से कभी भी समस्या नहीं थी.

कंगना रनौत ने कही ये बात

आगे कंगना रनौत इस वीडियो में कहती है, समस्या मुझे आउटसाइडर्स के लिए गैंग बनाने से है, जो कि नेपोटिज्म की वजह से होता है. ये दोनों अलग चीजें हैं. अगर आप अपना काम कर रहे हैं, तसल्ली से, इत्मीनान से तो कोई समस्या नहीं हैं दिक्कत तब होती है ये आउटसाइडर्स हैं और ये यहां नहीं होने चाहिए क्योंकि ये हमारे बाप दादाओं की जगह है. एकता कभी भी बुली गैंग का हिस्सा नहीं रही हैं.‘

Also Read: Lock Upp Teaser: कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ में पापा के पैसों से भी नहीं मिलेगी बेल, कैद होंगे 16 सेलेब्स

लॉक अप का ट्रेलर

हाल ही में लॉक अप का ट्रेलर कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, माय जेल, माय रूल्स. इसमें वो कहती दिखी थी, सेलेब्रिटीज को एलिमिनेशन से सुरक्षित रखने के लिए अपने सीक्रेट्स सबके साथ शेयर करने होंगे. शो में कंटेस्टेंट्स की हाई-फाई जरूरतों का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जाएगा.

इस दिन से होगा ऑन एयर

इससे पहले वीडियो में कंगना रनौत ने बताया था कि, ‘मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स. जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं. लॉकअप 27 फरवरी से MX Player और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा, बिलकुल फ्री. यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel