24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karma Puja 2022: करमा पूजा की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्या बोले मंत्री रामेश्वर उरांव

Karma Puja 2022: झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव ने करमा की पूर्व संध्या पर लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड की टिको पोखरा टोली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा कि करमा का त्योहार कई संदेश देता है. भाई-बहन के स्नेह तथा प्रेम का प्रतीक करमा के मौके पर बहन भाई की रक्षा के लिए करम डाली की पूजा करती है.

Karma Puja 2022: झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव ने करमा की पूर्व संध्या पर लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड की टिको पोखरा टोली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा कि करमा का त्योहार कई संदेश देता है. भाई-बहन के स्नेह तथा प्रेम का प्रतीक करमा के मौके पर बहन अपने भाई की रक्षा के लिए करम डाली की पूजा करती है एवं भाई की कुशलता की कामना करती है. करम के मौके पर बेहतर फसल उत्पादन को लेकर करम देवता से प्रार्थना की जाती है.

करमा पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ एवं आदिवासी संगठनों के द्वारा रविवार को लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड की टिको पोखरा टोली में करमा पूर्व संध्या के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुड़ू प्रखंड समेत कैरो, भंडरा, मांडर, चान्हो एवं लातेहार के आदिवासी खोड़हा पहुंचे थे. करमा पूर्व संध्या पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद थे.

आपस में मिलकर मनाएं करमा का त्योहार

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि करम का त्योहार प्रेम तथा भाईचारा बढ़ावा देता है. सभी को आपस में मिलकर त्योहार मनाना चाहिए. करमा के मौके पर एक संकल्प लें कि प्रखंड से लेकर जिला के विकास को लेकर सामूहिक प्रयास करेंगे. इस मौके पर कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया. इससे पहले मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों को टिको पोखरा टोली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर पहुंचे सभी आदिवासी खोड़हा को सम्मानित किया गया. करमा पूर्व संध्या के मौके पर प्रखंड प्रमुख मुन्नी सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : BSL में पेपरलेस PF ऋण प्रणाली का उद्घाटन, पहले चरण में अधिकारियों के लिए हुआ लागू

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel