23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन में बोले बाबूलाल मरांडी- अगली लड़ाई परिवारवाद व राष्ट्रवाद के बीच

गिरिडीह के मधुबन में बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. सात सत्रों में संपन्न प्रशिक्षण शिविर ने वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता के बीच लेने जाने पर जोर दिया. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अगली लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच करने की बात कही.

Jharkhand News: गिरिडीह के मधुबन में आयोजित बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार छह अगस्त, 2023 को हुआ. इस मौके पर जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान आठ सत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता भगवान है. भगवान के दरबार में अच्छे संकल्प की सिद्धि के लिए बार-बार गुहार लगानी पड़ती है. हम भी जनता के दरवाजे पर पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों को लेकर बार-बार जाएं.

आगामी लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत की नींव रखी है. तीसरी बार मोदी सरकार बनाकर हमें आत्मनिर्भर भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करना है. उन्होंने झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित कराने का आह्वान किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है. मायावी शक्तियां भेष बदलकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना चाहती है. इस मंसूबे को नाकाम करते हुए उन्हें कठोर सजा दिलानी है. उन्होंने ग्रामीण विकास और अंत्योदय संबंधी योजनाओं के विषय में बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने अंत्योदय और ग्रामीण विकास की योजनाओं पर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में कार्य प्रारंभ किया जिसे पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने मजबूती से आगे बढ़ाया है.

Also Read: फ्रेंडशिप डे : बिंदेश्वरी दूबे व रामाधर सिंह समेत बेरमो में इन लोगों की दोस्ती की आज भी दी जाती है मिसाल

गांव और शहर की दूरी खत्म हुई

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना, शौचालय योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं ने गांव गरीब किसान को आर्थिक सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान की है. कहा कि आज गरीबी घटी है. साथ ही गांव और शहर की दूरी समाप्त हुई है. कहा कि आगामी लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है. मायावी शक्तियां भेष बदलकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना चाहती है. इस मंसूबे को नाकाम करते हुए उन्हें कठोर सजा दिलानी है.

आपातकाल में संघर्ष के रूप में पार्टी ने किया है काम : नागेंद्र

बीजेपी के इतिहास-विकास और पंच निष्ठा विषय पर बोलते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा का इतिहास 1951 से जनसंघ की स्थापना से शुरू होता है. जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में राष्ट्र की एकता के लिए दिए बलिदान से हमारा संघर्ष आगे बढ़ता है. गोवा मुक्ति आंदोलन, पांडिचेरी दमन दीव की लड़ाई लड़ते हुए पार्टी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल में संघर्ष किया. भाजपा ने कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी नीतियों और राष्ट्र के प्रति उनकी अवधारणा के खिलाफ जनमत खड़ा कर एक मजबूत विपक्षी गठबंधन खड़ा किया. आज संघर्ष के बल पर और जनता के सहयोग से पार्टी पूर्ण बहुमत से केंद्र सरकार चला रही है. हम सबका साथ सबका विकास के संकल्प और अंत्योदय के कार्यक्रम को तेजी से धरातल पर उतार रहे हैं.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना : राजखरसावां व मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायालकल्प, इस योजना के बारे में जानें

प्रशिक्षण से एक कार्यकर्ता का निर्माण होता है : कर्मवीर

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी में प्रशिक्षण कार्यकर्ता निर्माण की पद्धति है, जिससे एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता का भी निर्माण होता है. कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है. उन्होंने प्रशिक्षण में सभी लोगों को पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जनता के बीच लेकर जाने का आह्वान किया.

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें : आशा लकड़ा

पंचायती राज में प्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कहा कि जनता ने जैसे आप सभी पर भरोसा किया है. वैसे आप सभी उनकी आशाओं, उम्मीदों पर खरा उतरे. साथ ही भाजपा के नीतियों कार्यक्रमों को संपर्क और संवाद के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाए. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने जनसंघ काल से पार्टी को सींचने वाले स्वर्गीय ललित उरांव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय उरांव जैसे प्रेरणा पुरुषों ने अभाव में भी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाया.

Also Read: PHOTOS: हर मौसम घूमते हैंं माटी के माहिर कुम्हार के चाक, बारिश में बढ़ जाता इनका संघर्ष

जैन मुनि प्रमाण सागर से बाबूलाल मरांडी ने लिया आशीर्वाद

मधुबन के सिधायत्न संस्था में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुणायतन संस्था पहुंचे. यहां उन्होंने जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. काफी देर तक मुनि प्रमाण सागर से बातचीत की. इस मौके पर अशोक उपाध्याय, सुरेश साव, चुन्नूकांत, प्रवीण सिन्हा आदि मौजूद थे.

आयोजन में इनका रहा योगदान

रविवार के वर्गों की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, डॉ रविंद्र राय, बालमुकुंद सहाय और महादेव दुबे ने की. वहीं, प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, शशि भूषण भगत, अमित सिंह, अनिल महतो टाइगर, बबलू भगत, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, दिनेश यादव, सुरेश साव, महामंत्री संदीप डंगाइच, सुभाष सिन्हा, मीडिया प्रभारी कामेश्वर पासवान, श्याम प्रसाद, कामाख्या गिरि, शरद भक्त, सिकंदर हेंब्रम, चुन्नूकांत, यदुनंदन पाठक, अशोक उपाध्याय, दिलीप वर्मा, विनय सिंह, संजीत सिंह, अमित तिवारी, सुरेंद्र लाल, संगीता सेठ, संजू देवी, सुरेश मंडल, अरविंद राय, फलेंद्र सिंह, बबलू साव, सुमित साव, मनीष मंडल, अमर तूरी, पवन मंडल, रेखा देवी सहित गिरिडीह एवं पीरटांड़ मंडल के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Also Read: गिरिडीह बस हादसा : स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर पर चल रही थी आउट ऑफ कंट्रोल बस, ले ली 4 लोगों की जान

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel