24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KGF 2: इस दिन खुलेगा संजय दत्‍त के किरदार का राज, सामने आई तारीख

kgf 2 sanjay dutt look official character poster unveiled on wednesday: साल 2018 में कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) के फिल्‍म 'केजीएफ: चैप्टर 1' (KGF: Chapter 1) के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके प्रशंसकों इसके अगले पार्ट 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म में अभिनेता संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) खलनायक के किरदार के नजर आने वाले हैं.

KGF 2 Sanjay Dutt Look: साल 2018 में कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) के फिल्‍म ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ (KGF: Chapter 1) के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके प्रशंसकों इसके अगले पार्ट ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म में अभिनेता संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) खलनायक के किरदार के नजर आने वाले हैं. उनके किरदार का नाम है अधीरा. लोग उनके अधीरा वाले लुक का इंतजार कर रहे हैं जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है.

केजीएफ 2 के डायरेक्टर ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि बुधवार यानी 29 जुलाई को संजय दत्त के किरदार का पोस्टर रिलीज किया जाएगा. माना जा रहा है उनका लुक काफी हटकर और दमदार होनेवाला है. साथ ही यह फिल्‍म उनके करियर को नया मोड़ दे सकती है. बता दें कि, 29 जुलाई को संजय दत्‍त का जन्‍मदिन है. ऐसे में फैंस को तोहफा देने के लिए फिल्‍ममेकर्स ने इसी दिन उनके लुक का खुलासा करने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि, फैंस फिल्म के दूसरे भाग की एक झलक देखने के लिए उत्सुक हैं. रॉकी भाई को पर्दे पर दोबारा देखने की एक्साइटमेंट ऐसी है कि उन्होंने खुद ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के ट्रेलर के कई वर्जन यूट्यूब पर रिलीज कर दिए हैं. यश के कई प्रशंसकों ने ट्रेलर को ऑनलाइन जारी किया है जिसे बड़ी संख्या में सराहना मिल रही है.

https://twitter.com/prashanth_neel/status/1287606283223183360

अभिनेता यश भी ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही वजह है कि वह दस मिनट के सीन के लिए छह महीने से अधिक समय से ट्रेनिंग ले रहे हैं. सिर्फ वे ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगी.

Also Read: एआर रहमान इस एक शर्त के साथ सलमान खान के लिए कंपोज करेंगे म्यूजिक, वायरल हो रहा ये VIDEO

साल 2018 में रिलीज हुई यश की इस फिल्‍म ने बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की थी. इसने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और प्रशंसकों को तब से अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार है. फिल्‍म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में सुनिधि शेट्टी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्‍म के पहले पार्ट की तरह ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ भी चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel