24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों पड़े हो बुलेट के चक्कर में, Komaki है एनफील्ड की टक्कर में… फुल चार्ज होने पर 220km का माइलेज दन से

इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल कोमाकी रेंजर में 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 4,000-वाट की मोटर मिलती है. यह देश में अब तक के किसी भी दोपहिया वाहन में सबसे बड़ा है. कोमाकी रेंजर में चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले बजाज एवेंजर के जैसा डिजाइन है.

Komaki Ranger Electric Bike: रॉयल एनफील्ड भारत में बुलेट समेत कई नई मोटरसाइकिलों को बाजार में उतारा है. इसमें बुलेट, क्लासिक 350, हिमालयन 450, हंटर 350, शॉटगन आदि शामिल हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख रुपये शुरू होती है, जो 2.16 लाख तक जाती है. इस मोटरसाइकिल की कीमत अधिक होने की वजह से कई लोग इसे खरीदने का प्लान छोड़ देते हैं और वे फिर कोई दूसरी बाइक खरीद लेते हैं. लेकिन, जिन लोगों के पास बुलेट खरीदने का पैसा नहीं है, वे बुलेट जैसी दिखने वाली कोमाकी इलेक्ट्रिक की नई बाइक को भी ट्राई कर सकते हैं. बाजार में इस बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.85 लाख तक जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने के बाद करीब 220 किलोमीटर का माइलेज देता है.

कोमाकी रेंजर में बैटरी पैक

इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल कोमाकी रेंजर में 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 4,000-वाट की मोटर मिलती है. यह देश में अब तक के किसी भी दोपहिया वाहन में सबसे बड़ा है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी का यह भी दावा है कि रेंजर एक बार फुल चार्ज करने पर 180-220 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह कोमाकी रेंजर को भारत में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाता है.

कोमाकी रेंजर लुक और स्टाइल

कोमाकी रेंजर में चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले बजाज एवेंजर के जैसा डिजाइन है. राइडर की सीट डाउन है, जबकि पीछे बैठने वाले यात्री के एक आरामदायक अनुभव के लिए बैकरेस्ट दिया गया है. दोनों तरफ के हार्ड पैनियर दिए गए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मोटरसाइकिल को लंबी दूरी की सवारी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए डेवलप किया गया है. साइड इंडिकेटर्स के साथ एक गोल आकार की टेललाइट दी गई है. इसके डिजाइन एलिमेंट्स में लेग गार्ड, फॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.

Also Read: वाह, क्या लगती ये जापानी गुड़िया है! ऑफ-रोडिंग शौकीनों को बना रही है पागल

कोमाकी रेंजर फीचर्स

कोमाकी ने क्रूजर मोटरसाइकिल रेंजर को ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और एक डुअल स्टोरेज बॉक्स से लैस किया है. इसके अलावा, मोटरबाइक के रेक्ड वाइड हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो इसे खास बनाते हैं.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम कीमत में मौज-मस्ती भरपूर

कोमाकी रेंजर बाइक की कीमत

भारत के एक्स-शोरूम में कोमाकी रेंजर एक्सपी 1.85 लाख रुपये में मिलती है, जबकि इसके दूसरे वेरिएंट कोमाकी रेंजर एक्सई की कीमत करीब 1.68 लाख रुपये है. बाजार में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से है.

Also Read: ‘इस EV Car को ना खरीदूं… ये हो नहीं सकता’, सुनील शेट्टी ने MG की छोटी कार को लेकर कह दी बड़ी बात

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel