23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश, लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन, पहले दिन कौन पड़ेगा भारी ?

Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन आज रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में कैसा प्रदर्शन करेगी, ये जानने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. पहले दिन के कलेक्शन का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है.

Laal Singh Chaddha Vs Raksha Bandhan Box Office Prediction: 11 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है. सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) एक ही दिन रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्म की जबरदस्त टक्कर होगी. दोनों मूवीज में कौन किस पर भारी पड़ेगा ये तो जल्द ही बता चल जाएगा. चलिए आपको बताते है पहले दिन दोनों फिल्में कितनी कमाई कर सकती है.

फिल्म लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जमकर प्रमोशन कर रहे है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी रक्षा बंधन के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. दोनों मूवीज से काफी उम्मीद है. इंडिया टुडे के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी तक ठीक है. फिल्म पहले दिन 10-15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

लाल सिंह चड्ढा में हैं करीना कपूर

लाल सिंह चड्ढा लगभग 3500 स्क्रीन के साथ रिलीज होगी, जिसमें तमिल और तेलुगू मार्केट शामिल है. टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक लाल सिंह चड्ढा अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है. इसमें आमिर खान, करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्य अहम रोल में हैं.

Also Read: Laal Singh Chaddha: बायकॉट ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर आया करीना कपूर का रिएक्शन, कहा- अगर फिल्म अच्छी हुई तो…

फिल्म रक्षा बंधन का चलेगा कमाल?

वहीं, निर्माता आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा बंधन की बुकिंग अक्षय की पिछली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बेहतर है. शुरुआती रुझानों की मानें तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इसका मतलब है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा अक्षय़ की रक्षा बंधन पर भारी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel