24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी के लिए डेब्यू मैच में किया कमाल, फ्री किक से गोल कर दिलायी रोमांचक जीत

Lionel Messi: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी के लिए डेब्यू मैच में एक शानदार गोल कर अपनी नयी टीम को यादगार जीत दिलायी. इस गोल को देखकर पूरा स्टेडियम झूम उठा. साथ ही टीम के को-ओनर डेविड बैकहम भी भावुक नजर आए.

Lionel Messi Inter Miami Debut: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शुक्रवार (21 जुलाई) को अमेरिका के फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के लिए डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया. मैच खत्म होने के कुछ सेकंड पहले मेसी ने फ्री किक से एक शानदार गोल करके इंटर मियामी को लीग कप के एक मुकाबले में मैक्सिको के क्लब क्रुज आजुल के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई. शायद यही वजह थी कि इंटर मियामी ने 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम मेसी पर खर्च की.

मेसी ने किया शानदार गोल

मेसी ने अविस्मरणीय प्रदर्शन करके अपने नए क्लब के साथ डेब्यू मैच को यादगार बनाया. 90 मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबर था. मैच खत्म होने के कुछ सेकंड पहले फाउल के चलते इंटर मियामी को फ्री किक मिली. मेसी ने बॉक्स के बाहर से बाएं पैर से कमाल का शॉट मारा, जो सीधा पोस्ट में चला गया. जिससे इंटर मियामी ने लीजेंड्स कप मैच में मैक्सिकन क्लब क्रूज अजुल पर 2-1 से जीत हासिल की. मेसी के इस गोल के बाद पूरा स्टेडियम झूम उठा. वहीं, इस गोल को देखकर टीम के को-ओनर और पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम भावुक हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुझे पता था कि मुझे गोल करना है : मेसी

रिकॉर्ड 7 बार बैलेन डि’ओर विजेता और विश्व कप चैंपियन लियोनेल मेसी ने जैसे ही गोल दागा, वो अपनी फैमिली के पास गए और उन्हें गले लगा लिया. मुकाबले के बाद 36 वर्षिय मेसी ने कहा कि ‘मुझे पता था कि मुझे गोल करना होगा. यह मैच का आखिरी समय था. इस कारण हमें पेनल्टी तक नहीं जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह जीत महत्वपूर्ण है. यह एक नया टूर्नामेंट है और इससे हमें आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मिलेगा.’

मैच देखने पहुंचीं सेरेना विलियम्स

इस मैच को देखने के लिए एनबीए चैंपियन लेब्रन जेम्स, टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स सहित कई दिग्गज पहुंचे थे. लियोनेल मेसी दूसरे हाफ में बतौर सब्सिट्यूट उतरे. उस समय इंटर मियामी की टीम 1-0 से आगे थी. मेसी ने पिछले दिनों को बतौर कप्तान अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. मेसी का यह पहला वर्ल्ड कप टाइटल है. मैच के बाद डेविड बेकहम ने कहा कि ‘मैं सोच रहा था कि फ्री किक से मैच का अंत हो सकता है और ऐसा ही हुआ. यह हमारे फैंस के लिए बेहद उत्साह देने वाले क्षण था.’

आपको बता दें कि लियोनेल मेसी ने ठीक 16 साल बाद उसी दिन इंटर मियामी के लिए डेब्यू किया, जब डेविड बेकहम ने मेजर शॉकर लीग में एलए गैलेक्सी की ओर से पहला मैच खेला था. मेसी लंबे समय तक स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की ओर से खेल चुके हैं. 2004 में उन्होंने बार्सिलोना के लिए क्लब डेब्यू किया था. उन्होंने बार्सिलोना के लिए 778 मैच खेल चुके थे जिसमें उन्होंने 672 गोल दागे, ये दोनों ही आंकड़े क्लब के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड हैं. इसके बाद मेसी ने साल 2021 में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) में शामिल होने के अपने चौंकाने वाला फैसला लिया था. उन्होंने पीएसजी के साथ 2021-22 लीग 1 खिताब जीता. दो साल वहां रहने के बाद उन्होंने क्लब को अलविदा कह दिया.

लियोनेल मेसी के शीर्ष 10 रिकॉर्ड:

  • मेसी ने रिकॉर्ड 7 बार प्रतिष्ठित बैलन डी’ओर पुरस्कार (वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर) जीता है.

  • किसी एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड मेसी के नाम है – बार्सिलोना के लिए 672 गोल.

  • मेसी 103 गोल के साथ अर्जेंटीना के सर्वकालिक अग्रणी गोल-स्कोरर हैं और उनके पास सर्वाधिक प्रदर्शन (175) का रिकॉर्ड भी है.

  • मेसी ने करियर में 807 से अधिक गोल किए हैं और वह केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 838 गोल के रिकॉर्ड से पीछे हैं.

  • मेसी के नाम ला लीगा में सर्वाधिक 474 गोल करने का रिकॉर्ड है.

  • मेसी के नाम ला लीगा में सर्वाधिक 192 सहायता करने का रिकॉर्ड भी है.

  • मेसी के नाम ला लीगा (36) और कोपा अमेरिका (17) में सर्वाधिक हैट्रिक का रिकॉर्ड है.

  • मेसी ने बार्सिलोना के साथ क्लब-रिकॉर्ड 34 ट्रॉफियां जीती हैं.

  • मेसी के नाम फीफा विश्व कप में सर्वाधिक 26 बार खेलने का रिकॉर्ड है.

  • मेसी दो बार फीफा गोल्डन बॉल (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज में विराट कोहली को मिला ‘मां का प्यार’, गले लगाकर इमोशनल हुईं जोशुआ की मां, देखें VIDEO

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel