27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : कालेधन को सफेद करने का जरिया बनी लाॅटरी ,कई प्रभावशाली लोगों को भी मिल चुका है इनाम

पश्चिम बंगाल में लाॅटरी के जरिये करोड़पति बनने का सिलसिला लगातार जारी है.नेता अनुब्रत मंडल के लॉटरी जीतने से संबंधित मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की जांच में यह भी पता चला है कि अनुब्रत पहली बार लॉटरी के विजेता नहीं रहे हैं. वर्ष 2019 में भी उन्होंने 10 लाख रुपये की लॉटरी जीती थी.

पश्चिम बंगाल में लाॅटरी के जरिये करोड़पति बनने का सिलसिला लगातार जारी है. गौरतलब है कि एक रात में लखपति व करोड़पति बनने का सपना लेकर लोग लॉटरी का टिकट खरीदते हैं. उम्मीद यही करते हैं कि उनका नंबर आयेगा, लेकिन इस उम्मीद में वे लाखों रुपये फूंक देते हैं. अब लोगों के इस सपने के साथ भी भ्रष्टाचार हो रहा है. लॉटरी व्यापारियों का ही दावा है कि कई लोगों ने लॉटरी के धंधे को काले धन को सफेद करने का माध्यम बना लिया है. लॉटरी के धंधे में एक गिरोह काम कर रहा है, जो काले धन को सफेद करने में जुटा हुआ है

Also Read: बंगाल में डेंगू से पिछले 24 घंटे में 4 की मौत, महामारी की दस्तक
केंद्रीय जांच एजेंसियों के खुलासा काले धन को सफेद करने का धंधा जारी

हाल के दिनों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खुलासे से यह स्पष्ट हो गया है कि लॉटरी के इस धंधे की आड़ में काले धन को सफेद करने का धंधा भी चल रहा है. असल में लॉटरी में एक करोड़ रुपये की रकम जीतने वालों को ‘आयकर की कटौती के बाद करीब 72 लाख रुपये मिलते हैं. गिरोह के लोग विजेता को लॉटरी के टिकट के बदले और अधिक राशि देने का प्रलोभन देते हैं. विजेता को 80 से 90 लाख और कभी-कभी पूरे इनाम की राशि अर्थात् एक करोड़ रुपये नकद देने की पेशकश की जाती है. कई विजेता अपनी सुरक्षा के लिए व कभी दबाव में अपने टिकट को किसी और को बेच देते हैं.

कई प्रभावशाली लोगों को भी मिल चुका है इनाम

  • नेता अनुब्रत मंडल के लॉटरी जीतने से संबंधित मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की जांच में यह भी पता चला है कि अनुब्रत पहली बार लॉटरी के विजेता नहीं रहे हैं. वर्ष 2019 में भी उन्होंने 10 लाख रुपये की लॉटरी जीती थी.

  • अनुब्रत के अलावा उनकी बेटी सुकन्या भी लॉटरी विजेता रह चुकी हैं, वह भी दो बार. वर्ष 2019 में ही उन्होंने 25 लाख और 26 लाख रुपये की लॉटरी जीती.

  • इस साल जुलाई में नलहाटी के अनुब्रत के करीबी माने जाने वाले एक तृणमूल नेता की रिश्तेदार ने एक करोड़ रुपये की राशि जीती थी.

Also Read: West Bengal : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिये ईडी ने पूर्व मंत्री परेश अधिकारी को किया तलब
केस स्टडी

दो जून को महिषादल में मजदूरी करने वाले एक युवक ने एक करोड़ रुपये का इनाम लॉटरी में जीता था. बताया जा रहा है कि लॉटरी के जरिये कालेधन को सफेद करने वाले गिरोह ने सूचना मिलते ही उससे संपर्क किया. इसके बाद उस युवक से लॉटरी के टिकट के बदले करीब 80 लाख रुपये नकद दिया.. बात तब सामने आयी, जब युवक सीधे यह राशि अपने एकाउंट में जमा करवाने बैंक पहुंचा. अपनी आय के हिसाब से इस रकम को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण बैंक में 80 लाख रुपये जमा नहीं लिये गये. बाद में उस युवक ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के बैंक खातों में यह रकम जमा करायी और वापस प्राप्त किया.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट की चेतावनी, इस्तीफा दे दें नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel