24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ : बालू की अवैध डंपिंग का महेशपुर सीओ ने किया भंडाफोड़, 4000 सीएफटी बालू किया जब्त

पाकुड़ के धनजोड़ी गांव के पास बालू का अवैध भंडारण का खुलासा महेशपुर सीओ ने किया. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बालू के अवैध डंपिंग का भंडाफोड़ करते हुए 4000 सीएफटी बालू जब्त किया. इस मामले में तीन बालू माफिया का नाम आया सामने.

Jharkhand News: पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर अंचल क्षेत्र के धनजोड़ी गांव के समीप सीओ रितेश जायसवाल ने बुधवार की रात को बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सीओ ने करीब 4 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है. छापेमारी अभियान के दौरान महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार व पुलिस बल मौजूद थे. घटना की जानकारी डीएमओ प्रदीप कुमार और वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, सीओ रितेश जायसवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि महेशपुर के डुमरघाटी-धनजोड़ी गांव के पास बंद खदान से कुछ दूरी पर बालू माफिया अवैध तरीके से बांसलोई नदी से बालू भंडारित कर रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक और हाइवा में लोड कर साहेबगंज जिले में भेजने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर सीओ रितेश जायसवाल ने महेशपुर थाना की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मौके पर डंप किये हुए 4000 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया है. वहीं, गुरुवार की सुबह महेशपुर थाना के एसआई अभिषेक कुमार ने जब्त बालू को हाइवा के माध्यम से लोड कराकर महेशपुर थाना लाया है.

बांसलोई नदी से बालू खनन कर किया जा रहा था डंप

बता दें कि धनजोड़ी गांव बांसलोई नदी के किनारे है. बालू माफिया नदी से बालू को गुम्मा मोड़-महेशपुर मुख्य सड़क के समीप पहाड़ के किनारे जमा कर रहे थे. सूत्रों ने बताया कि इस धंधे में महेशपुर, गोपीकांदर और अमड़ापाड़ा प्रखंड के तीन बालू माफिया शामिल हैं. ये बालू माफिया रात के अंधेरे में बंसलोई नदी से जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर में लोड कर पहाड़ किनारे बालू डंप कर रहे थे. फिर डंप बालू को हाइवा और ट्रक में लोड कर बाहर भेजा जा रहा था. एक ओर जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी तरफ बालू माफिया बेफिक्र होकर बालू के अवैध कारोबार में जुटे हुए हैं.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ डीसी की पहल, रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास

चौकीदार की सूचना से रोका जा सकता है अवैध खनन और परिवहन

जिला प्रशासन एक ओर जहां बालू, पत्थर और कोयला के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. वहीं खनन माफिया अपने कारनामे से पीछे नहीं हटना चाह रहे हैं. ऐसे में जिन इलाकों से अवैध बालू खनन और परिवहन की अवैध गतिविधि संचालित है, उन इलाकों के चौकीदार इसमें अपनी भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन उनकी मौजूदगी के बाद भी खनिजों का काला कारोबार जारी रहना उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है. ऐसे में यह गंभीर जांच का विषय है कि उन इलाकों के चौकीदार ऐसे मामलों में अपनी सक्रियता दिखाते हैं कि नहीं.

महेशपुर में जनवरी से अप्रैल तक अवैध बालू लदे 12 ट्रैक्टर जब्त

अवैध उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं महेशपुर सीओ व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर क्षेत्र से 9 जनवरी 2023 को एक ट्रैक्टर, 16 जनवरी को एक ट्रैक्टर, 11 फरवरी को तीन ट्रैक्टर, 26 मार्च को एक ट्रैक्टर, 10 अप्रैल को एक ट्रैक्टर, 18 अप्रैल को दो ट्रैक्टर, 26 अप्रैल को तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर मालिक और चालकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.

जमीन मालिक की भी हो रही जांच : सीओ

इस संबंध में सीओ रितेश जायसवाल ने बताया कि अंचल क्षेत्र के डुमरघाटी-धनजोड़ी गांव के समीप बंद खदान से सटे एक खाली मैदान में करीब 4000 सीएफटी अवैध बालू का भंडारण किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर देर रात कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से डंप बालू जब्त कर लिया गया है. जब्त बालू की सूचना डीएमओ पाकुड़ को दे दी गयी है. बताया कि बालू का अवैध भंडारण जिस जमीन पर किया गया था, उन जमीन मालिकों की जांच की जा रही है. साथ ही इस धंधे से जुड़े तीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर जांच की जा रही है.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ में मनरेगा का हाल बेहाल, करीब 2 लाख रजिस्टर्ड परिवार, मात्र 1584 परिवारों को ही मिला काम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel