24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Main Atal Hoon Review: पंकज त्रिपाठी की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानिये सोशल मीडिया पर कितना चला जादू

पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैं अटल हूं आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन है और कैसा रिव्यू मिला है.

पंकज त्रिपाठी-स्टारर ‘मैं अटल हूं‘ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें अभिनेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दिवंगत राजनेता के जीवन के हर छोटे-बड़े पहलू को रेखांकित करती है. दो घंटे की फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के हर पहलू को छूने की कोशिश करती है. फिल्म की कहानी पाकिस्तान के प्रति वाजपेयी के नरम-गरम रवैये से शुरू होती है, फिर फिल्म आपको फ्लैशबैक में ले जाएगी. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आप देखेंगे कि अटल बिहारी के पिता ने उनके जीवन में कैसे योगदान दिया, ताकि वह एक अच्छे वक्ता और एक महान राजनीतिज्ञ बन सकें.

पंकज त्रिपाठी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को किया इम्प्रेस

फिल्म में बचपन से लेकर वयस्क होने तक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक निडर कार्यकर्ता बनने से लेकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने तक का सफर दिखाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेम कहानी कैसे देशभक्ति में बदल जाती है, इसका भी सजीव चित्रण है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आजादी में योगदान देने के दौरान हेडगेवार को अपना आदर्श मानने वाले वाजपेयी की मुलाकात पंडित दीनदयाल से हुई और वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के करीबी बन गये. फिल्म न केवल दर्शकों को उनके राजनीतिक करियर की झलक दिखाती है बल्कि 1998 में परमाणु परीक्षण से लेकर अगले साल कारगिल युद्ध में जीत जैसी उनकी उपलब्धियों पर भी जोर देती है. फिल्म में अटल जी के भारतीय संसद के अंदर और यूएन में दिए गए ओजस्वी भाषण भी देखने को मिलेंगे.

फैंस को कितनी पसंद आई मैं अटल हूं फिल्म

पंकज त्रिपाठी के अभिनय को दर्शकों ने सराहा है. एक यूजर ने लिखा, “मैं अटल हूं कितनी उत्कृष्ट फिल्म है… सही ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की महानता पर एक नजर डालने के लिए इसे अवश्य देखना चाहिए और एक बार फिर आपने, @tripathiPankaj ने अभिनय में मास्टरक्लास दिया है!!!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “@त्रिपाठीपंकज जी ने इसे बखूबी निभाया है, उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा… भारतमाता के महान सपूत भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी पर बनी फिल्म अवश्य देखें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#MainATALHoon देखी और मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह ब्लॉकबस्टर होने वाली है… पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर बता दिया कि उनके जैसा कोई नहीं…#MainAtalHoonReview.”

इन एक्टर्स ने बायोपिक को बनाया है ब्लॉकबस्टर

बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार बहुत अच्छे से निभाया, जिसमें उनकी मुद्राएं, हाथों की हरकतें और चेहरे के भाव भी शामिल थे. फिल्म में अटल जी की कविताएं और भाषण शैली अभिनेता के लिए काफी कुछ कमी पूरी करती है. कुल मिलाकर, पंकज वाजपेयी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं और आप निश्चित रूप से उस समय से जुड़ जाएंगे जब दिवंगत राजनेता राजनीति में सक्रिय थे. वहीं, वाजपेयी की प्रेमिका राजकुमारी कौल की भूमिका में एकता कौल ने अच्छा काम किया है. फिल्म में पीयूष मिश्रा कथावाचक होने के साथ-साथ वाजपेयी के पिता केदार की भूमिका में हैं. दया शंकर पांडे ने दीन दयाल उपाध्याय के अहम किरदार को सही रंग दिया है. वह टीवी इंडस्ट्री में भी एक जाना-माना नाम हैं, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चालू पांडे की भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं.

Also Read: Main Atal Hoon: कॉलेज कैंपस से लेकर PM हाउस तक, फिल्म में खास दिखा अटल बिहारी वाजपेयी-राजकुमारी कौल का रिश्ता

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel