24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19 पर फर्जी जानकारियां पोस्ट करने वालों को ममता बनर्जी ने दी चेतावनी

mamata banerjee warned : govt agencies will punish for posting fake information on COVID-19 कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने को लोगों को चेतावनी दी है कि वे कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें. उन्होंने कहा है कि फेक न्यूज पोस्ट या साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उन्हें दंडित किया जायेगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने को लोगों को चेतावनी दी है कि वे कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें. उन्होंने कहा है कि फेक न्यूज पोस्ट या साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उन्हें दंडित किया जायेगा.

राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबर चल रही है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देखने के बाद बीमार पड़ गया. जांच एजेंसियां इस गलत जानकारी की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है.

उन्होंने लोगों से ऐसी जानकारियां नहीं साझा करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे करने वालों को दंडित किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और कोविड-19 को फैलने से रोकने में राज्य सरकार के कदमों की तारीफ की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ममता बनर्जी से बात की और कोविड-19 से जुड़ी राज्य की स्थिति की जानकारी ली.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel