23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE और NEET की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने को लेकर ममता बनर्जी ने फिर पीएम मोदी को लिखा पत्र

Bengal news, Kolkata news : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिख कर आगामी 1 सितंबर से आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिख कर आगामी 1 सितंबर से आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी इस संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. मंगलवार को राज्य सरकार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एक पत्र मिला जिसमें 1 सितंबर से जेइइ एवं नीट की परीक्षाओं को आयोजित कराने की बात कही गयी है. इसके बाद फिर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा.

Also Read: ममता बनर्जी की केंद्र सरकार से अपील : कोरोना को देखते हुए JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित करें

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को यह परीक्षा खतरे में डाल सकती है. इसके पूर्व भी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री का कहना था कि वह इस बात से अवगत है कि सुप्रीम कोर्ट ने जेइइ एवं नीट की परीक्षाओं को आयोजित करने के पक्ष में फैसला दिया है.

हालांकि, इस संबंध में वह प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप चाहती हैं और अनुरोध करती हैं कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करे कि वह अपने फैसले पर विद्यार्थियों के हित में पुनर्विचार करे, ताकि उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना न पड़े. मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का वह अनुरोध करती हैं.

मालूम हो कि आगामी 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 को जेईई (मेन) परीक्षा और 27 सितंबर, 2020 को जेईई (एडवांस) परीक्षा आयोजित होनी है. इसी तरह से नीट की परीक्षा आगामी 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल, 2020 में जेईई (मेन) और नीट (अंडर ग्रेजुएट) परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाने वाली एक याचिका खारिज कर दी थी. याचिकाकर्ता ने कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं को रद्द करने की अपील कोर्ट से की थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel