24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Dzire का बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल

मारुति स्विफ्ट डिजायर सेडान कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया गया है.

Look Backs 2023-Maruti Swift Dzire: मारुति सुजुकी इंडिया ने सेडान कारों में मारुति स्विफ्ट डिजायर को साल 2023 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक बाजार में इसका दबदबा कायम है. इस साल के त्योहारी महीने नवंबर 2023 में ग्राहकों ने स्विफ्ट डिजायर को जमकर पसंद किया. इस महीने के दौरान जहां सिट्रोएन सी3, मारुति सियाज, रेनॉल्ट काइगर, जीप कंपास और एमजी ग्लोस्टर जैसी सेडान कारों को ग्राहक नहीं मिल रहे थे, उस दौरान भारत के लोगों ने मारुति की सेडान कार स्विफ्ट डिजायर पर जमकर प्यार बरसाया और इसी का नतीजा रहा कि मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2023 में स्विफ्ट डिजायर की करीब 15,965 इकाइयों की बिक्री कर डाली. सालाना आधार पर देखें, तो इस महीने में मारुति स्विफ्ट डिजायर की बिक्री में करीब 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां तक कि सेडान कारों के सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट डिजायर की करीब 52 फीसदी से अधिक का दबदबा बना हुआ है. आइए, मारुति की सेडान कार स्विफ्ट डिजायर की खासियत के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से लोगों की दिलचस्पी अब तक इसमें बनी हुई है.

मारुति स्विफ्ट डिजायर की प्राइस और डिस्काउंट
Undefined
Maruti dzire का बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल 7

साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से स्विफ्ट डिजायर पर करीब 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, एक्स-शोरूम में मारुति की सेडान कार स्विफ्ट डिजायर की कीमत करीब 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है. डिजायर टॉप मॉडल की कीमत 9.39 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में मारुति स्विफ्ट डिजायर चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल है. इसके वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी किट भी दिया गया है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं.

मारुति स्विफ्ट डिजायर का इंजन स्पेसिफिकेशन
Undefined
Maruti dzire का बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल 8

मारुति स्विफ्ट डिजायर सेडान कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है. वहीं, स्विफ्ट डिजायर सीएनजी में यह इंजन 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है.

मारुति स्विफ्ट डिजायर कार का माइलेज
Undefined
Maruti dzire का बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल 9

मारुति स्विफ्ट डिजायर का मैनुअल वेरिएंट 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. स्विफ्ट डिजायर सीएनजी का माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.

Also Read: Maruti की Brezza और Baleno के सामने दहाड़ रहीं Tata की ये कारें! जानें किसने किसको दी पटखनी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार के फीचर्स
Undefined
Maruti dzire का बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल 10

मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

Also Read: Maruti की इस कार की अब परदेस में भी जमेगी धाक, चहकती-चमकती हुई पहुंची ये देश मारुति स्विफ्ट डिजायर कार के सेफ्टी फीचर और मुकाबला
Undefined
Maruti dzire का बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल 11

मारुति स्विफ्ट डिजायर सेडान कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं टॉप मॉडल में रियर व्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी दिए गए हैं. वहीं, बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज से है.

Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल, लुक और माइलेज दमदार
KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel