27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Suzuki Invicto MPV: मारुति सुजुकी ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे महंगी कार, जानिए फीचर्स में कितनी दमदार

Maruti Suzuki Invicto MPV - मारुति की यह कार डिजाइन के मामले में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समान ही है. मारुति सुजुकी ने हालांकि इसमें कुछ बदलाव किये हैं.

Maruti Suzuki Invicto Launched: मारुति सुजुकी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी इनविक्टो को लॉन्च कर दिया है. मारुति की यह कार डिजाइन के मामले में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समान ही है. मारुति सुजुकी ने हालांकि इसके बंपर में कुछ बदलाव किये हैं. कंपनी ने अपनी इस एमपीवी को तीन वेरिएंट (जेटा+ 7 सीटर, जेटा+ 8 सीटर और अल्फा+) के साथ पेश किया है. कीमत की बात करें तो इसके जेटा+ 7 सीटर की कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), जेटा+ 8 सीटर की कीमत 24.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और अल्फा+ की कीमत 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Maruti Suzuki Invicto MPV Features

मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी की खूबियों के बारे में बात करें तो, इसकी केबिन ऑल ब्लैक थीम के साथ पेश की गई है. कंपनी ने इसे चिम्पैंजी गोल्ड एसेंट के साथ पेश किया है, जिसमें लेदर सीट के साथ सॉफ्ट टच प्रीमियम इंस्ट्रूमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसकी मिडिल सीट को पावर ऑटोमेशन फीचर के साथ पेश किया गया है. कार में 7-8 सीट कॉन्फिगरेशन, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स, मेमोरी के साथ 8-वे पावर ड्राइवर सीट, पिछले दरवाजों के लिए सनशेड, आईआर कट विंडशील्ड, ड्यूल जोन एसी, पावर्ड टेलगेट, 360 डिग्री मॉनीटर के साथ रियर डोर सनशेड भी दिये गए हैं.

Also Read: Maruti Suzuki Invicto के ऑप्शंस में ये प्रीमियम MPV भी हैं खास
Maruti Suzuki Invicto MPV Engine

मारुति सुजुकी ने अपनी इस एमपीवी को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है. इसका इंजन 6000 rpm पर 112 kWh की पावर और 4400 rpm पर 188Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 4000 rpm पर 83.73 kW की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जो इस कार को 137 kW का कुल आउटपुट देने में सक्षम हैं. मारुति अपनी इस एमपीवी के लिए 23.24 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है. मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर्स की है.

Maruti Suzuki Invicto MPV Safety

मारुति सुजुकी ने अपनी इस एमपीवी में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा है. इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक, एबीडी के साथ एबीएएस, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा, एयर टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम भी शामिल है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel