22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: सूक्ष्म टपक सिंचाई से बढ़ी लोहरदगा की किरणमाला की कमाई, अब साल भर करती हैं खेती

सिंचाई की सुविधा और पानी की बचत होने से अब वह सालों भर खेती कर पा रही हैं. किरणमाला टोप्पो कहती हैं कि टपक सिंचाई खेती से उन्हें साल भर खेती करने का मौका मिलता है. इसके पहले वह मात्र छह माह ही खेती कर पाती थीं, जिसमें वह केवल धान और मक्का की खेती किया करती थीं.

लोहरदगा जिला के कुड़ू प्रखंड के टाटा डुमरटोली गांव निवासी किरणमाला टोप्पो अपने खेत में जायका परियोजना के तहत सूक्ष्म टपक सिंचाई विधि अपनाकर पूरे साल भर सब्जियों की खेती कर रही हैं. इसकी वजह से उनका परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध हुआ है. इस कार्य में उन्होंने अपनी बहू प्रेमदानी टोप्पो को भी जोड़ लिया और उनका रजिस्ट्रेशन जायका परियोजना में करा दिया है.

अब सालों भर खेती करती हैं किरणमाला टोप्पो

सिंचाई की सुविधा और पानी की बचत होने से अब वह सालों भर खेती कर पा रही हैं. लोहरदगा की किरणमाला टोप्पो कहती हैं कि टपक सिंचाई खेती से उन्हें साल भर खेती करने का मौका मिलता है. इसके पहले वह मात्र छह माह ही खेती कर पाती थीं, जिसमें वह केवल धान और मक्का की खेती किया करती थीं. कभी-कभी टमाटर और बैगन सब्जी फसल कर पाती थी, छोटे-छोटे टुकड़ों में सब्जी खेती से उनको अच्छी आमदनी नहीं होती थी.

बोरिंग की वजह से सूखने लगा था कुआं

खेती पर निर्भर होने से उनके परिवार को पूरे वर्ष आजीविका चलाने में काफी समस्या होती थी. किरणमाला ने बताया कि जब सुचारू रूप से खेती करने के लिए जब मैंने घर पर बोरिंग कराया, जो खेत से काफी दूर होने के कारण केवल छोटी भूमि पर ही खेती कर पाती थी. ज्यादा बोरिंग चलाने से जिस कुआं से हम पानी पीते हैं, वह सूखने लगा. इसलिए गरमा मौसम में सीमित मात्रा में ही खेती कर पाती थी.

Also Read: पारंपरिक के बजाय आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं लोहरदगा के किसान, महज एक घंटे में होती है धनरोपनी
खेती के नये-नये तरीके सीखे, मशीनों का इस्तेमाल जाना

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म टपक सिंचाई विधि से खेती शुरू करने के लिए मैंने खेती के नये-नये तौर तरीकों, संसाधनों के बारे में जानना शुरू किया. उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी जुटायी. उन्हें इस्तेमाल करना सीखा. अब पूरे वर्ष खेती कर पाती हूं और इसकी वजह से हमारी आमदनी भी बढ़ी है.

करेला से 16 हजार और मटर से 22 हजार रुपये की कमाई

किरणमाला ने वर्ष 2020 में सूक्ष्म टपक सिंचाई की योजना ‘जायका परियोजना’ से ली. 25 डिसमिल जमीन पर खेती शुरू की. वर्ष 2020 में करेला की खेती करके उसे 16 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हुई. उसी वर्ष मटर की खेती से किरणमाला ने 22 हजार रुपये से अधिक की कमाई की. वर्ष 2021 में मिर्च की खेती की और उससे 48 हजार रुपये तथा मटर की खेती से 35 हजार रुपये की कमाई की. वर्ष 2022 में तरबूज की खेती से किरणमाला को लगभग 30 हजार रुपये की कमाई हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel