24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा में मिशन शक्ति स्कूटर : सीएम नवीन पटनायक ने 15 हजार महिलाओं को सौंपी स्कूटर की चाबी

ओडिशा में मिशन शक्ति स्कूटर की सीएम नवीन पटनायक ने शुरुआत की. उन्होंने 15 हजार महिलाओं को स्कूटर की चाबी सौंपी है. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भुवनेश्वर में हुआ. योजना मिशन शक्ति महासंघ के नेताओं और सामुदायिक सहायता कर्मचारियों को बैंक ऋण पर पूर्ण ब्याज छूट मिलेगी.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित एक भव्य समारोह में महिला स्वयंसहायता समूहों (डब्ल्यूएसएचजी) के सदस्यों के लिए ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ शुरू की. 100 महिलाओं को स्कूटर की चाबी सौंपी गयी. इस मौके पर कुल 15,000 मिशन शक्ति महिलाओं को स्कूटर दिये गये. यह योजना मिशन शक्ति महासंघ के नेताओं और सामुदायिक सहायता कर्मचारियों को उनकी पसंद के स्कूटर की खरीद के लिए एक लाख रुपये तक के बैंक ऋण पर पूर्ण ब्याज छूट के माध्यम से महत्वपूर्ण गतिशीलता सहायता प्रदान करेगी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति में शामिल महिलाओं का प्रदर्शन न सिर्फ अच्छा है, बल्कि सराहनीय है. आज का दिन महिला सशक्तीकरण की यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है. हमने अपनी माताओं को मिशन शक्ति स्कूटर प्राप्त करके उनका समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. ओडिशा सरकार अगले पांच वर्षों में 528 करोड़ रुपये की उदार ब्याज सहायता प्रदान करेगी. दो लाख से अधिक मिशन शक्ति माताओं और जमीनी स्तर के कर्मचारियों को इससे लाभ होगा. मिशन शक्ति की सचिव सुजाता कार्तिकेयन ने कहा कि योजना की शुरुआत मील का पत्थर है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर लगभग 75,000 सामुदायिक सहायता कर्मचारी और लगभग 1,25,000 फेडरेशन नेताओं को नयी योजना से सीधे लाभ होगा, जिसका उद्देश्य उनकी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से पूरा करने की क्षमता बढ़ाना, दक्षता को बढ़ावा देना और समुदाय के भीतर अपनी पहुंच का विस्तार करना है.

क्योंझर में महिला ने की पति की हत्या, शव के साथ बिताए तीन दिन

ओडिशा के क्योंझर जिले में एक महिला ने पारिवारिक विवाद को लेकर कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी और अपने घर में शव के साथ तीन दिन बिताए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह कथित हत्या रविवार रात क्योंझर शहर थाने के अंतर्गत कोडिपासा गांव में हुई, लेकिन यह मामला बुधवार को तब सामने आया, जब स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके गांव पहुंची.

क्योंझर शहर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कर के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में सुनीता जुआंगा को गिरफ्तार किया गया है और उसके पति के शव को बरामद कर लिया गया है. सुनील कर ने बताया कि आदिवासी महिला सुनीता पिछले तीन दिन से अपने चार बच्चों के साथ घर में पति की लाश के साथ रह रही थी.

Also Read: ओडिशा के पूर्व विधायक राममूर्ति गोमंगा को पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद, जानें पूरा मामला

सुनीता ने कबूल किया है कि उसने लोहे की किसी चीज से पीट-पीटकर अपने पति तुरा की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तुरा को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और गाली-गलौज करता था. पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel