24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naseeruddin Shah को मिली अस्पताल से छुट्टी, जानिए एक्टर की हेल्थ अपडेट

Naseeruddin Shah discharged from hospital son Vivaan shares his pics with wife Ratna Pathak Shah: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक्टर के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर को अब अस्पताल से आखिरकार छुट्टी मिल गई है. बता दें कि उन्हें निमोनिया होने के बाद शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक्टर के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर को अब अस्पताल से आखिरकार छुट्टी मिल गई है. बता दें कि उन्हें निमोनिया होने के बाद शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

फेफड़ों में पैच आने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

नसीरुद्दीन शाह चिकित्सकीय देखरेख में थे. 29 जून को उनके फेफड़ों में एक पैच पाए जाने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था. उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह और उनके बच्चे उनके साथ हैं. क्टर के छुट्टी मिलने की जानकारी उनके बेटे विवान शाह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.

बेटे विवान ने शेयर किया पोस्ट

पहली पोस्ट को शेयर करते हुए विवान ने लिखा है “बैक होम”, जबकि दूसरी फोटो में लिखा “उन्हें आज सुबह ही छुट्टी मिली है”. एक्टर की ये दोनों ही फोटो उनके बेडरूम की लग रही हैं. अब जब नसीर घर आ गए हैं, तो उनके फैंस इस बात से खासा खुश होने वाले हैं.

पैरालेल सिनेमा का हिस्सा रह चुके हैं नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) और फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) के पूर्व छात्र हैं, जिन्हें समानांतर सिनेमा में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, जिसमें निशांत, जाने भी दो यारो, इजाज़त, मासूम और मिर्च मसाला जैसी फिल्में शामिल हैं.

कमर्शियल सिनेमा मे भी है नसीरुद्दीन शाह का बड़ा नाम

नसीरुद्दीन शाह ने मोहरा, सरफरोश, इश्किया, द डर्टी पिक्चर और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों के साथ कमर्शियल सिनेमा में अपने लिए एक जगह बनाई है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel