24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी

पिछले साल अपनी बंपर सफलता के बाद, नेशनल सिनेमा डे 2023 फिर से वापस आ गया है. इस दिन सभी दर्शक मात्र 99 रुपये में मूवी देख सकते हैं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ-साथ प्रमुख सिनेमा चेन की ओर से आयोजित एक दिवसीय समारोह का उद्देश्य टिकटों के साथ फिल्म देखने के अनुभव को और अधिक सुलभ बनाना है.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 11

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश भर के सिनेमाघर 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे के रूप में मनाएंगे, जिसमें मूवी टिकट सिर्फ 99 में मिलेगी.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 12

यह ऑफर रिक्लाइनर और IMAX या 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट पर लागू नहीं होगा. ऐसे में अगर आप भी सस्ते दामों में फिल्म देखना चाहते हैं, तो ये दिन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 13

इस साल नेशनल सिनेमा दिवस 4000 से अधिक प्रतिभागी स्क्रीनों पर मनाया जाएगा, जिनमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और अन्य चेन शामिल हैं.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 14

पिछले साल सितंबर में आयोजित इस कार्यक्रम में 6.5 मिलियन लोगों ने प्रवेश लिया था, जो एक दिन के लिए अब तक का सबसे अधिक है. इससे 75 करोड़ का बिजनेस हुआ था.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 15

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, “अपने कैलेंडर में शुक्रवार, 13 अक्टूबर को चिह्नित कर लें, क्योंकि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और पूरे भारत के सिनेमाघर एक बार फिर आपके लिए नेशनल सिनेमा डे लाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.”

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 16

उस दिन पूरे भारत में अधिकांश प्रमुख सिनेमा सीरीज और सिंगल स्क्रीन पर टिकटों की कीमत 99 रुपये होगी. पूरे भारत के 4000 से अधिक सिनेमा हॉल इस पहल में भाग लेंगे.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 17

13 अक्टूबर के वीकेंड में हिंदी, तमिल, तेलुगु या अन्य भाषाओं में कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है, लेकिन पहले सप्ताहों की कुछ रिलीज़ अभी भी मजबूत होने की संभावना है.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 18

उनमें से सबसे बड़ी विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ है, जो फुकरे 3 के साथ 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ को भी फायदा होगा, जो 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है.

Undefined
थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी 19

मुथैया मुरलीधरन की तमिल बायोपिक 800 भी उसी दिन रिलीज हो रही है. इसके अलावा कंगना की चंद्रमुखी 2 में रिलीज होगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel