24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Games 2022: PM नरेंद्र मोदी ने कहा- खेलों से परिवारवाद और भ्रष्टाचार को किया खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों 2022 का विधिवत उद्घाटन किया और कहा कि खेल हजारों वर्षों से भारत की सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा रहा है. अब कलारियापट्टू और योगासन जैसे भारतीय खेलों को भी महत्व मिल रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

खिलाड़ियों की कामयाबी का देश के विकास से सीधा संबंध बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में खेलों से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को मिटाकर युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा जगाया गया है. खेलों को देश के युवाओं की ऊर्जा का स्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में भी देश की जीत का रास्ता बनाती है.

विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में हुआ उद्घाटन

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘खेल की दुनिया में यह सामर्थ्य दिखाने की क्षमता देश में पहले भी थी और ये विजय अभियान पहले भी शुरू हो सकता था लेकिन खेलों में पेशेवरपन की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने ले रखी थी. हमने व्यवस्था की सफाई भी की और युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा भी जगाया.’ गुजरात के विभिन्न शहरों में 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, ‘ये दृश्य, ये तस्वीर, ये माहौल शब्दों से परे है. विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव, जब आयोजन इतना अद्वितीय हो तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी.’

Also Read: Gujarat Election 2022 : अमित शाह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में, करेंगे रोड शो
50 लाख से ज्यादा छात्रों का खेल से है सीधा जुड़ाव

उन्होंने कहा, ‘देश के 36 राज्यों से 7000 से ज्यादा एथलीट और 15000 से ज्यादा प्रतिभागी, 35000 से ज्यादा कॉलेज, विश्वविद्यालय और विद्यालयों की सहभागिता और 50 लाख से ज्यादा छात्रों का राष्ट्रीय खेलों से सीधा जुड़ाव अभूतपूर्व है. राष्ट्रीय खेलों का यह मंच आप सभी के लिये एक नये लांचिंग पैड का काम करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी देश की प्रगति उसके सम्मान का खेलों में उसकी सफलता से सीधा संबंध होता है. राष्ट्र को नेतृत्व देश का युवा देता है और खेल उस युवा की ऊर्जा का, उसके जीवन निर्माण का प्रमुख स्रोत है. दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर हैं, उनमें से ज्यादातर खेलों की पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते हैं.’

2014 से शुरू हुए खेल के क्षेत्र में बदलाव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘खेल के मैदान में खिलाड़ियों की जीत, उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में देश की जीत का भी रास्ता बनाता है. खेलों की साफ्ट पावर देश की छवि को कई गुना ज्यादा बेहतर बना देती है.’ उन्होंने कहा, ‘आजादी के अमृतकाल में देश ने इसी हौसले के साथ नये भारत के निर्माण की शुरुआत की है. एक समय हमारे यहां खेल बरसों तक सिर्फ सामान्य ज्ञान के विषय तक समेट दिये गये थे लेकिन अब मिजाज बदला है, मूड नया है और माहौल नया है.’ उन्होंने कहा, ‘2014 से फर्स्ट और बेस्ट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, युवाओं ने वह जलवा खेलों में भी कायम रखा है. आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते थे लेकिन अब 300 से भी ज्यादा में भाग ले रहे हैं. भारत के पदकों की संख्या भी बढ़ रही है और दमक भी.’

Also Read: मेरठ में ‘कबाड़ से जुगाड़’ वाले प्रयोग से चमक रहे चौराहे, पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की चर्चा
खेलो इंडिया बना जन आंदोलन

उन्होंने कहा कि आज फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे प्रयास एक जन आंदोलन बन गये हैं और पिछले आठ साल में देश का खेल बजट करीब 70 प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने खिलाड़ियों से जीत हार की परवाह किये बिना खेलभावना से खेलने का आग्रह करते हुए कहा, ‘आप सभी खिलाड़ियों को मैं एक मंत्र और देना चाहता हूं. अगर आपको ‘काम्पीटिशन’ जीतना है तो आपको ‘कमिटमेंट’ और ‘कंटिन्यूटी’ में जीना सीखना होगा. हार जीत को आखिरी नहीं माने और खेलभावना को जीवन का हिस्सा बनाये.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत जैसे युवा देश के सपनों को आप तभी नेतृत्व दे सकेंगे. इस गति को आपको मैदान से बाहर भी बनाकर रखना है. यह गति आपके जीवन का मिशन होना चाहिए.’

खिलाड़ियों को नवरात्र उत्सव देखने की दी सलाह

राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘सावज’ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘गिर के शेरों को प्रदर्शित करता राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर सावज भारत के युवाओं की निडरता को दिखाता है. वैश्विक परिदृश्य में तेजी से उभरते भारत के सामर्थ्य का भी प्रतीक है.’ वडोदरा में गरबा पांडाल में कल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की मौजूदगी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘गुजरात में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक यहां की अपनी अलग पहचान है. दूसरे राज्यों से आये खिलाड़ियों से मैं कहूंगा कि खेल के साथ यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद लें. मैंने देखा है कि नीरज चोपड़ा कल कैसे गरबा का आनंद ले रहे थे. उत्सव की यही खुशी हम भारतीयों को जोड़ती है.’

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel