27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेहा धूपिया ने शेयर की बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो, ताहिरा कश्यप के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए तसवीर इंटरनेट पर शेयर की हैं. तसवीर पर फैंस से लेकर सेलेब्स के कई सारे कमेंट्स आ रहे है.

Neha Dhupia shares breast feeding photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अभिनेता अंगद बेदी कुछ समय पहले ही दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. नेहा ने कुछ सप्ताह पहले ही एक बेटे को जन्म दिया हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा अभी तक फैंस को नहीं दिखाया है. नेहा ने एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपने बेबी को ब्रेस्टफीड कराते दिख रही है.

नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही खूबसूरत तसवीर पोस्ट की हैं. इस तसवीर में एक्ट्रेस अपने बच्चे को फीड कराते हुए मुस्कुरा कर रही हैं. उन्होंने ग्रे कलर का आउटफिट पहना हुआ है और एक सोफे पर बैठी हुई है. अपने हाथों से नेहा ने अपने बेटे का चेहरा छुपाए हुए है.

एक्ट्रेस ने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, फ्रीडम टू फीड. कैप्शन ने फैंस का खासा ध्यान खींचा है. तसवीर पर फैंस के साथ- साथ सेलेब्स लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे है. ताहिरा कश्यप ने कमेंट रेड हार्ट बनाया. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने लिखा, आप दोनों को आशीर्वाद. वहीं, कई यूजर्स ने तसवीर को बेस्ट तसवीर बताया.

Also Read: विक्की कौशल संग शादी की खबरों पर कैटरीना कैफ ने किया ये खुलासा, कहा- पिछले 15 सालों से…

नेहा धूपिया और अंगद बेदी 3 अक्टूबर को दोबारा माता- पिता बने थे. अंगद ने ये गुड न्यूज फैंस को देते हुए लिखा था, ‘भगवान की कृपा से हमें आज एक बेटे की प्राप्ति हुई है. बच्चा और नेहा दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. अब मेहर को बेबी शब्द आगे बढ़ाना होगा. बेदी ब्वॉय यहां आ गया है. वाहेगुरू मेहर करें.

बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी की एक बेटी हैं, जिसका नाम मेहर है. दोनों ने साल 2018 में शादी किया था और शादी के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था. दरअसल नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel