24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल पर अफीम की सप्लाई करने जा रहे थे कोलकाता, हजारीबाग से 20 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट

झारखंड से दो तस्कर नए वर्ष के अवसर पर कोलकाता स्थित एक बार में अफीम की सप्लाई करने जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग से दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिए गए. पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि नए वर्ष में अफीम खपाने से अधिक दाम मिलता है.

हजारीबाग : 20 लाख रुपये की अफीम लेकर कोलकाता जा रहे दो तस्करों को हजारीबाग पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में की गयी. एसपी मनोज रतन चोथे की सूचना पर सदर एसडीपीओ ने टीम गठित कर हजारीबाग के नया बस स्टैंड में छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के बैग की तलाशी करने पर प्लास्टिक में लपेटी गयी दो केजी अफीम बरामद हुई है. जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.

कोलकाता जाने की फिराक में थे तस्कर

जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर नए वर्ष के अवसर पर कोलकाता स्थित एक बार में अफीम की सप्लाई करने जा रहे थे. पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि नए वर्ष में अफीम खपाने से अधिक दाम मिलता है. पकड़े गए तस्कर चतरा से हजारीबाग बस से पहुंचे. दोनों तस्कर हजारीबाग नया बस स्टैंड से कोलकाता जाने की फिराक में थे. इसकी सूचना हजारीबाग एसपी को मिली.

बस स्टैंड में छापामारी कर किया अरेस्ट

सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी ने सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति को छापामारी करने का निर्देश दिया. दोनों तस्करों को पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. छापामारी दल में सदर एसडीपीओ के अलावा बड़ा बाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: Christmas 2022: पहले अखड़ा में नाच-गाकर मनाते थे क्रिसमस, अब युवाओं में डीजे पर गैदरिंग का क्रेज

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel