22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nikhil Kamat Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत?

Nikhil Kamat Net Worth: जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति 2024 में 25,000 से 28,000 करोड़ रुपये के बीच है. उन्होंने जीरोधा, ट्रू बीकन और रेनमैटर जैसी कंपनियों की स्थापना की और ‘गिविंग प्लेज’ में शामिल होकर आधी संपत्ति दान देने की घोषणा की.

Nikhil Kamat Net Worth: भारत की अग्रणी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर और देश के सबसे युवा अरबपतियों में से एक निखिल कामत ने अपने उद्यमशीलता कौशल और वित्तीय क्षेत्र में इनोवेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण संपत्ति अर्जित की है. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, उनकी नेटवर्थ का अनुमान 2023 और 2024 के बीच 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 3.45 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ से 28,000 करोड़ रुपये) के बीच है. हालांकि, मीडिया की कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 17,500 करोड़ रुपये (2022) तक बताई गई थी, जो समय के साथ जीरोधा की बढ़ती वैल्यू के साथ बढ़ी है.

2010 में जीरोधा ब्रोकरेज फर्म की स्थापना

निखिल कामत और उनके भाई नितिन कामत ने 2010 में ब्रोकरेज फर्म जीरोधा की स्थापना की थी, जो अब भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म बन चुकी है. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म जीरोधा की वैल्यू दिसंबर 2024 में 7.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 64,800 करोड़ रुपये) थी. यह वृद्धि 2023 में 3.6 बिलियन डॉलर से काफी अधिक है.

निखिल कामत की आमदनी के स्रोत

निखिल की संपत्ति का बड़ा हिस्सा जीरोधा में उनकी हिस्सेदारी से आता है, जो कम लागत वाली ट्रेडिंग सेवाओं और तकनीकी नवाचार के लिए जानी जाती है. इसके अलावा, उन्होंने 2020 में एसेट मैनेजमेंट फर्म ट्रू बीकन और फिनटेक स्टार्टअप रेनमैटर की स्थापना की, जो उनकी आय के अतिरिक्त स्रोत हैं.

निखिल कामत ने कॉल सेंटर से की थी करियर की शुरुआत

निखिल कामत की नेटवर्थ में वृद्धि उनके रणनीतिक निवेश और स्टॉक ट्रेडिंग में लगभग दो दशकों के अनुभव का परिणाम है. उन्होंने 17 साल की उम्र में कॉल सेंटर में 8,000 रुपये मासिक वेतन से शुरुआत की थी और बाद में अपने भाई के साथ मिलकर जीरोधा की नींव रखी. उनकी सफलता का एक हिस्सा उनकी परोपकारी प्रतिबद्धता से भी जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें: कार्बाइड से फल पकाया तो सीधे जेल, FSSAI ने राज्यों को दिया निर्देश

निखिल कामत सबसे बड़े दानदाता

वे ‘द गिविंग प्लेज’ में शामिल होकर अपनी आधी संपत्ति दान करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने. यह दान शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में केंद्रित है.

इसे भी पढ़ें: Time Magazine की परोपकारी सूची में भारतीयों की दमदार मौजूदगी, मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel