22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: यूपी क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार को मिला यह स्थान

यूपी क्रिकेट टीम के कप्तान रहे करन शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह दिल्ली छोड़कर यूपी आए और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले नितीश राणा को नया कप्तान बनाया गया है.

यूपी क्रिकेट टीम के नए कप्तान दिल्ली छोड़कर आए और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले नितीश राणा को बनाया गया है. भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह दी गई है. बाहर चल रहे कानपुर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की भी यूपी टीम में वापसी हुई है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने 25 नवंबर से चंडीगढ़ में होने वाले विजय हजारे ट्राफी के मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम बुधवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी. टीम में सबसे बड़ा बदलाव यूपी टीम के कप्तान करन शर्मा के रूप में किया गया है. उनको 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है. कुछ महीने पहले यूपी से खेलने आए नितीश राणा को कप्तानी पहली बार सौंपी गई है. टीम से बाहर चल रहे अंकित राजपूत की एक बार फिर से वापसी हुई है. करीब एक साल से बाहर चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी यूपी टीम में रखा गया है. वह अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में वापसी करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

बेहतर खेलने वालों को मिली जगह

यूपी की टीम में टी-20 लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मौका मिला है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्वास्तिक चिकारा को बल्लेबाजी का इनाम मिला. माधव कौशिक और जसमेर धनकर को भी बेहतर परफार्मेंस के आधार पर यूपी की टीम में लिया गया है. टी-20 लीग में खराब प्रदर्शन करने वाले अंकित को भी प्रवेश मिल गया है. यूपीसीए के निदेशक अंकित चटर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विजय हजारे ट्राफी के लिए यूपी की टीम घोषित कर दी गई है. नितीश राणा को यूपी का कप्तान बनाया गया है.

ये है यूपी की टीम के खिलाड़ी

नितीश राणा (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, समीर रिजवी, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, स्वास्तिक चिकारा, ध्रुव जुरैल व आर्यन जुरैल (विकेट कीपर), सौरभ कुमार, जसमेर धनकर, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, यश दयाल और शोएब टीम में शामिल हैं.

Also Read: Kanpur News: कानपुर मेट्रो की सुरक्षा अब विशेष बल के हवाले, 260 जवानों को किया गया तैनात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel