23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘गढ़वा में बर्ड फ्लू नहीं, निश्चिंत होकर लें चिकेन का स्वाद’, लेकिन इस दिन बंद रहेंगे दुकान

गढ़वा जिले में बर्ड फ्लू जैसी कोई स्थिति नहीं है. लोग निश्चिंत होकर चिकेन व इससे बने व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी सनत कुमार पंडित ने बताया कि झारखंड के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू की सूचना के बाद विभाग के निर्देशानुसार नवंबर महीने से ही गढ़वा जिले में एहतियात बरती जा रही है.

गढ़वा. गढ़वा जिले में बर्ड फ्लू जैसी कोई स्थिति नहीं है. लोग निश्चिंत होकर चिकेन व इससे बने व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. ये जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी सनत कुमार पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू की सूचना के बाद विभाग के निर्देशानुसार नवंबर महीने से ही गढ़वा जिले में एहतियात बरती जा रही है. इधर कांडी एवं भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पोल्ट्री फार्म से सैंपल एकत्र किया गया था. इनकी जांच के लिए पहले इसे रांची, फिर वहां से भोपाल लैब भेजा गया था. वहां से मिली जांच रिपोर्ट में दोनों सैंपल निगेटिव हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर जिले में रैपिड रेसपोंस टीम गठित

साथ ही सनत कुमार पंडित ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर जिले में रैपिड रेसपोंस टीम गठित की गयी है. इसमें पशु चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे पशुधन सहायक या प्रावैधिकी सहायक एवं एक अनुसेवक को शामिल किया गया है. यहां पीपीइ किट भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यदि पालतू पक्षियों में बर्ड फ्लू के प्रारंभिक लक्षण जैसे- सर्दी, बुखार व वाटर डिस्चार्ज दिखती हो, तो संबंधित लोग तत्काल इसकी सूचना जिला पशुपालन विभाग या नजदीक के पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दें. यहां से टीम भेजकर सैंपल लिया जायेगा.

Also Read: निर्माण स्थल से गायब हैं कनीय अभियंता, हो रहा घटिया निर्माण, डीइओ ने कहा – ‘जानकारी नहीं’

महावीर जयंती के दिन बंद रखें चिकन व मीट शॉप

बता दें कि जिला पशुपालन पदाधिकारी सनत कुमार पंडित ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में महावीर जयंती (चार अप्रैल) के मौके पर मांस की दुकानें बंद रखी जायेगी. आगे उन्होंने कहा कि वह गढ़वा जिले के सभी चिकन व मटन दुकान संचालकों से अपील करते हैं कि वे चार अप्रैल को अपनी दुकानें बंद रखें. उन्होंने कहा कि चार अप्रैल को वह दुकानों का निरीक्षण भी करेंगे. हालांकि मछली दुकान पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel