23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

French Open: नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन से भी हो सकते हैं बाहर, कोरोना वैक्सीन नहीं लगाना पड़ सकता है भारी

फ्रांस अपने कोरोना वैक्सीन नियमों को सख्त कर रहा है जिससे नोवाक जोकोविच पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को कोरोना वैक्सीन ना लगवाना भारी पड़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर होने के बाद अब उनपर फ्रेंच ओपन (French Open) से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

फ्रांस भी करने जा रहा है टीकाकरण नियमों में सख्ती

फ्रांस अपने कोरोना वैक्सीन नियमों को सख्त कर रहा है जिससे नोवाक जोकोविच पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. फ्रांस में खेलों के स्थलों में प्रवेश के लिये 15 फरवरी से नियमों में और सख्ती हो जायेगी जिसमें जिसने भी कोरोना वायरस का टीकाकरण नहीं करवाया हो, उसे पिछले चार महीनों – जो मौजूदा छह महीने के विंडो से कम है – में कोरोना पॉजिटिव आने का सबूत देना होगा.

Also Read: जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण

वैक्सीन नहीं लेने वाले पर होगी कार्रवाई

फ्रांस सरकार की योजना वायरस से निपटने के लिये स्टेडियम, रेस्तरां, बार और अन्य सार्वजनिक स्थानों से उन व्यक्तियों को प्रतिबंधित करने की है जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया हुआ है.

वैक्सीन नहीं लेने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो चुके हैं जोकोविच

जोकोविच ने टीकाकरण नहीं कराया है और कहा था कि वह दिसंबर के मध्य में कोरोना पॉजिटिव आये थे. छह महीने की विंडो के मौजूदा नियम में वह 22 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं. लेकिन अगर तब तक नया नियम लागू रहता है तो इसके अनुसार जोकोविच को अनुमति नहीं मिल पायेगी. अगर उन्हें क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में खेलना है तो उन्हें या टीकाकरण कराना होगा. शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच पेरिस में गत चैम्पियन हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था और देश के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों को पूरा नहीं कर पाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन (australian open) में खेलने से रोक दिया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel