23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nuh Violence: ‘नूंह हिंसा में कांग्रेस का हाथ’ अनिल विज का बयान, कहा- 140 केस दर्ज.. 500 लोग गिरफ्तार

Nuh Violence: विज ने कहा कि 31 जुलाई की घटना से पहले, खान को 28, 29 और 30 जुलाई को उन इलाकों में देखा गया था जहां हिंसा हुई थी. विज ने कहा, मामन खान इन स्थानों पर लोगों के साथ सीधे संपर्क में रहे हैं. हम विभिन्न कोणों से निष्पक्ष जांच कर रहे हैं. हम लोगों के सामने दिखाएंगे कि मास्टरमाइंड कौन था.

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ था. हिंसा को लेकर विज ने कहा कि पुलिस घटना के पीछे पाकिस्तान की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में पुलिस केंद्रीय एजेंसियों से मदद भी मांगेगी. गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस कई एंगल से साइबर पुलिस स्टेशन पर हमले जैसे घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से कई वीडियो और तस्वीरें साझा की गई. गौरतलब है कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. इसमें दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.

कांग्रेस विधायक मामन खान से होगी पूछताछ
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन यह भी कहा प्रारंभिक जांच के बाद हमने 510 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 130 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. हरियाणा पुलिस की ओर से जांच में शामिल होने के लिए कांग्रेस के विधायक मामन खान को नोटिस दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि शायद इसमें कांग्रेस का हाथ था. विज ने कहा कि चूंकि कांग्रेस के एक मौजूदा विधायक मामन खान को पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है. कई अन्य लोगों जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनका कांग्रेस से संबंध है और इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो आगजनी और तोड़फोड़ के कृत्यों में शामिल थे.

31 अगस्त को मामन से होगी पूछताछ

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान के साथ 31 अगस्त को पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने कांग्रेस नेता मामन को यह नोटिस उनके उस विडियो के लिए दिया है जिसमें उन्होंने नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. गौरतलब है कि विधानसभा में ही मामन खान ने यह टिप्पणी की थी. हालांकि, उस समय सदन की कार्यवाही से उनके शब्दों को डिलीट करवा दिया गया था. वहीं, नूंह हिंसा के बाद उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

कई एंगल से जांच कर रही है पुलिस

विज ने कहा कि 31 जुलाई की घटना से पहले, खान को 28, 29 और 30 जुलाई को उन इलाकों में देखा गया था जहां हिंसा हुई थी. विज ने कहा, मामन खान इन स्थानों पर लोगों के साथ सीधे संपर्क में रहे हैं. हम विभिन्न कोणों से निष्पक्ष जांच कर रहे हैं. हम लोगों के सामने दिखाएंगे कि मास्टरमाइंड कौन था. फरवरी में राजस्थान के दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या के मामले में बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर पर मामला दर्ज होने और कुछ लोगों द्वारा उन पर नूंह में हिंसा को उकसाने का आरोप लगाए जाने पर मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ राजस्थान में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान पुलिस अपने मामले में कार्रवाई करती है, तो कोई आपत्ति नहीं है.

Also Read: दो दिन बाद लॉन्च होगा आदित्य एल-1, इन मायनों में खास है मिशन, जानिए बजट से लेकर स्पेसक्राफ्ट की पूरी जानकारी

नूंह हिंसा मामले पर जारी है जांच- सीएम खट्टर
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा था कि नूंह हिंसा मामले में जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होमगार्ड 6 लोगों की मौत हो गई थी. खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा. विहिप के 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा पुनः शुरू करने की योजना के बारे में सरकार से इजाजत लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे को कोई जानकारी नहीं है और इस तरह की स्थिति आने पर ही वो बोलेंगे.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel