23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर पैदल चलकर पेंशन लेने पर मजबूर वृद्ध महिला, SBI के मैनेजर ने कही ये बात

यह वीडियो बहुत ही मार्मिक है क्योंकि महिला काफी वृद्ध है और वह बमुश्किल रास्ते पर कुर्सी के सहारे चल रही है. वृद्ध महिला के पैर में चप्पल भी नहीं है, ऐसे में अगर वह महिला कई किलोमीटर चलकर अपना पेंशन प्राप्त करने जाती है, तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है.

ओडिशा के झारिगांव की एक वृद्ध महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो व्यवस्था पर सवाल उठाता नजर आ रहा है. वीडियो में एक वृद्ध महिला जिसका नाम सूर्या हरिजन है, एक टूटे प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे सड़क पर चलती नजर आ रही हैं. दरअसल वह वृद्ध महिला अपना पेंशन लेने के लिए बैंक जा रही है.

मार्मिक है वीडियो

यह वीडियो बहुत ही मार्मिक है क्योंकि महिला काफी वृद्ध है और वह बमुश्किल रास्ते पर कुर्सी के सहारे चल रही है. वृद्ध महिला के पैर में चप्पल भी नहीं है, ऐसे में अगर वह महिला कई किलोमीटर चलकर अपना पेंशन प्राप्त करने जाती है, तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है.


स्टेट बैंक के मैनेजर ने दी सफाई

इस संबंध में पेंशन देने वाले बैंक (स्टेट बैंक) के मैनेजर का कहना है कि दरअसल महिला की अंगुली टूट गयी है जिसकी वजह से उन्हें पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. हम जल्दी ही इस समस्या का समाधान करेंगे. हालांकि एसबीआई का ही कहना है कि अगर कोई पेंशनधारी हस्ताक्षर करने में या हाथ का अंगूठा लगाकर पेंशन निकालने में असमर्थ है तो वह पैर के अंगूठे का निशान लगाकर भी पैसे निकाल सकता है. साथ ही आज के समय आधार के जरिये भी व्यक्ति की पहचान की जा सकती है, जिसमें संबंधित व्यक्ति के आंखों का ब्यौरा भी रहता है. बावजूद इसके महिला को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.

Also Read: IAS अधिकारी छवि रंजन ने ED के समक्ष पेश न होने की बतायी ये वजह, मांगा मई के पहले हफ्ते के बाद का समय

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel