23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में एक छात्रा की मौत, दो की हालत गंभीर, कारण स्पष्ट नहीं

तीनों छात्राओं के साथ किस तरह की घटना हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका. सूचना पर बुधवार देर रात बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे

पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित लबदा घाटी आवासीय मिशन स्कूल की एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं, दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिनका इलाज बरहेट थाना क्षेत्र स्थित चंद्रगौड़ा मिशन में चल रहा है. मृतक मनीषा मालतो (14 ) रांगा थाना क्षेत्र के बांसकोला की रहने वाली थी. बीमार छात्राएं तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हल्दीगढ़ की सबीना मालतो (10) व रेबिका पहाड़िन हैं.

तीनों छात्राओं के साथ किस तरह की घटना हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका. सूचना पर बुधवार देर रात बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहेट थानेदार गौरव कुमार, रांगा थानेदार अमन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला लगता है. एक छात्रा की मौत व दो की तबीयत कैसे खराब हुई, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राओं को 23 जुलाई को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मनीषा मालतो की मौत हो गयी.

लबदा घाटी मिशन स्कूल में हुई घटना की जानकारी मिली है. एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी है व दो छात्राओं का इलाज चल रहा है. 23 जुलाई को ही छात्राओं की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है. गुरुवार को स्कूल जाकर मामले की जांच की जायेगी.

अरुणिमा बागे, थाना प्रभारी, लिट्टीपाड़ा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel