27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ के हिरणपुर में पटुआ लदे ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरहरवा- हिरणपुर पथ के बीरग्राम निकट पटुआ लोड एक चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग से बचने के लिए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बीरग्राम चितरा तालाब में ट्रक को घुसा दिया. वहीं पास के खेत में पटवन कर रहे ग्रामीणों ने पंप के सहारे आग बुझाने की काफी कोशिश की.

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरहरवा- हिरणपुर पथ के बीरग्राम निकट पटुआ लोड एक चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग से बचने के लिए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बीरग्राम चितरा तालाब में ट्रक को घुसा दिया. वहीं पास के खेत में पटवन कर रहे ग्रामीणों ने पंप के सहारे आग बुझाने की काफी कोशिश की. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस गश्ती दल थाना के एएसआई रविन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी.

ग्रामीणों ने आग बुझाने में की मदद

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया. इस अगजनी से आठ से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Also Read: ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ’ जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम रघुवर दास ने की आरोपों की बौछार, कही यह बात

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार साहेबगंज जिले के राधानगर से ट्रक संख्या डब्लूबी59सी/7757 में पटुआ लोड कर कोलकाता जा रही थी. इसी दौरान अहले सुबह करीब 3 बजे दुलमीडांगा मोड़ के बाद चालक को ट्रक में आग लगने की भनक लगी. इसके बाद चालक ने आग बुझाने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली. आग की लपटें बहुत तेज होने से पटुआ धु-धुकर जलने लगा. ड्राइवर ने होशियारी दिखाते हुए ट्रक को तालाब में घुसा दिया.

कोलकाता जा रहा था ट्रक

बताया जाता है कि राधानगर, श्रीधर से गणेश चौधरी के पास लगभग 8-10 लाख रुपये का पटुआ लोड होकर कोलकाता जा रहा था. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी खोखन सरकार का बताया जा रहा है. वहीं आग बुझाने के दौरान कुछ ग्रामीण भी बड़ी मात्रा में पटुआ लेकर चले गये. पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel