22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज मिश्रा और अन्य की ऑनलाइन शिकायत करनेवालों को पुलिस का समन, 15 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

तीरथ नाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआइ जांच की मांग की थी.

साहिबगंज (मुफ्फसिल) पुलिस ने पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ऑनलाइन शिकायत करनेवाले तीरथ नाथ आकाश और अनुरंजन अशोक को समन भेजा है. शिकायतकर्ताओं को संबंधित पुलिस अधिकारी के समक्ष हाजिर होने के लिए 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. पुलिस की ओर से भेजे गये समन में कहा गया है कि आपके द्वारा दर्ज कराये गये सनहा (12/23) में वर्णित तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ किया जाना उचित प्रतीत होता है.

पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को समन भेजने के लिए सीआरपीसी की धारा-160 की उपधारा-(1) में निहित शक्तियों का इस्तेमाल किया है. सीआरपीसी की इस धारा में जांच अधिकारी को किसी शिकायत के सिलसिले में किसी व्यक्ति को बुला कर पूछताछ करने और मामले की जानकारी लेने का अधिकार है. उल्लेखनीय है कि तीरथ नाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआइ जांच की मांग की थी.

Also Read: झारखंड: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए प्रेमी युगल, 50 हजार लगा जुर्माना, बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया, नौ को जेल

इसमें पंकज मिश्रा, दाहू यादव, राज्य सरकार व सरकार के कुछ अधिकारियों के प्रतिवादी बनाया गया था. हाइकोर्ट में वर्ष 2021 में दायर इस जनहित याचिका को सुनवाई के बाद 27 अप्रैल 2023 निष्पादित कर दिया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिकादाता ने पंकज मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग की है. लेकिन, कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. इसलिए अदालत याचिका को निष्पादित करते हुए याचिकादाता को यह आजादी देती है कि वह साहिबगंज के संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में तीरथ नाथ आकाश और अनुरंज अशोक ने तीन सितंबर को 20 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel