27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग ग्लोबल इंडियन स्कूल में पैरेंट्स नाइट्स डीसी बोलीं- बच्चों को करें प्रोत्साहित

ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल पबरा में पैरेंट्स नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी नैंसी सहाय ने कहा स्कूल के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वह काफी सराहनीय है. माता-पिता अपने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते रहे.

Hazaribagh News: ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल पबरा में पैरेंट्स नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी नैंसी सहाय, चेयरमैन मो इजहार अंसारी, निदेशक चांद अंसारी, नाजीर अंसारी, प्राचार्य डॉ सौम्या बनर्जी, प्राचार्य वीजे वर्गिस ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वह काफी सराहनीय है. माता-पिता अपने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते रहे.

ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल प्रतिबद्ध

स्कूल के निदेशक नाजीर अंसारी ने कहा कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. इसके लिए विद्यालय प्रबंधक प्रतिबद्ध है. डॉ सौम्या बनर्जी ने कहा कि विद्यालय एवं शिक्षक योग्यता के विकास के साथ-साथ अन्य गुणों का विकास जैसे सामूहिक क्रिया, सामंजस्य नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, आदर एवं नैतिक शिक्षा के विकास पर भी बल दे रहा है. वीजे वर्गिस ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांधा

स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने डांस, म्यूजिक, स्किट व फैशन शो में अपने परफॉमस से सभी लोगों का मन मोह लिया. फैशन शो में रंग बिरंगे ड्रेस में मनमोहक अदा से बच्चों ने जमकर तालियां बटोरी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रसंग पर नृत्य और नाटक करके कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया. माइम शो के माध्यम से बच्चों ने यह बताया कि फोन में व्यस्त रहने से किस प्रकार की घटना हो रही है. जिसे सभी लोगों ने सराहा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा बच्चों का उत्साह

पूरे कार्यक्रम का संचालन बडी उत्साह के साथ किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और स्कूल गीत के साथ हुआ. इस मौके पर श्रीराम कृष्ण शारदा आश्रम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ समाप्ति पॉल, ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, द पाणिनी आइएएस एकेडमी के निदेशक डॉ प्रकाश कुमार, मुखिया पिंकी राणा, सरोज देवी, अजमेरी बेगम के अलावा सैंकडों अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel