27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल में पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ी, एसएसकेएम हॉस्पिटल में हुआ चेकअप

Partha Chatterjee Health News: पार्थ को डायबिटीज, किडनी विकार व कई अन्य क्रॉनिक बीमारियां हैं. जेल में परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने कहा था कि उनका सारा इलाज जेल में संभव नहीं है.

Partha Chatterjee Health News: स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये स्कूलों में हुई नियुक्तियों में घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आये राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी फिलहाल न्यायिक हिरासत के अधीन जेल में हैं. शनिवार को पार्थ की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें दोपहर प्रेसिडेंसी जेल से एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय यह पूछने पर कि कैसी तबीयत है, पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘अच्छी नहीं, अच्छी नहीं है.’

पार्थ चटर्जी के कई टेस्ट किये गये

अस्पताल में उनके कई किस्म के मेडिकल टेस्ट किये गये. इसके बाद पार्थ को वापस प्रेसिडेंसी जेल ले जाया गया. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) दोनों फिलहाल 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं. अर्पिता के ठिकानों से ही करीब 50 करोड़ रुपये बरामद होने से हड़कंप मच गया था.

Also Read: Partha Chatterjee को एयर एंबुलेंस से भुवनेश्वर AIIMS ले जा रही है ईडी, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश, VIDEO

कुछ दिनों से पार्थ के पैर में सूजन

पार्थ चटर्जी को प्रेसिडेंसी जेल के सेल नंबर दो में रखा गया है. बीते कुछ दिनों से पूर्व शिक्षा मंत्री अपने पैरों में सूजन की शिकायत कर रहे हैं. उन्हें पीठ व कमर दर्द भी है. 13 अगस्त को उनके चेकअप के लिए पीजी से चिकित्सकों की एक टीम जेल में आयी थी. डॉक्टरों की टीम में कार्डियोलॉजी, मेडिसीन व अन्य विभागों के सात विशेषज्ञ शामिल थे.

पार्थ चटर्जी को हैं कई क्रॉनिक बीमारियां

पार्थ को डायबिटीज, किडनी विकार व कई अन्य क्रॉनिक बीमारियां हैं. जेल में परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने कहा था कि उनका सारा इलाज जेल में संभव नहीं है. इसलिए उनको विस्तृत चेकअप के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था.

Also Read: पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये, पूर्व मंत्री बोले- कोई नहीं बचेगा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel