23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pathaan Trailer Twitter Review: ट्विटर पर छाया पठान का धमाकेदार ट्रेलर, यूजर्स बोले- देश भक्त बनकर छा गए SRK

Pathaan Trailer Twitter Review: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स बना रहा है. वहीं फैंस फिल्म और एसआरके की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Pathaan Trailer Twitter Review: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया. ट्रेलर में एसआरके फुल ऑन एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के फाइटिंग स्कील देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. फिल्म में शाहरुख खान एक सोल्जर है, जो देश को आतंकी हमले से बचाने की कोशिश करता है. वहीं जॉन अब्राहिम की एक्टिंग पर्दे पर बखूबी दिखाई दे रही है. ट्रेलर में दमदार एक्शन, जबरदस्त डायलॉग, थ्रिल सस्पेंस और देशभक्ति दर्शकों को देखने मिलेगा.

पठान फिल्म से शाहरुख खान की दमदार वापसी

डिंपल का एक डायलॉग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, जिसमें वह कहती है, अब पठान के वनवास का टाइम खत्म. वहीं शाहरुख का डायलॉग- पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी लाएगा…बस शाहरुख के इतना कहने पर ही आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. एसआरके ने ट्विटर पर भी इस धमाकेदार ट्रेलर को लॉन्च किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘मेहमाननवाजी के लिए पठान आ रहा है और पटाखे भी साथ ला रहा है.’

यूजर्स को पसंद आ रही है फिल्म

पठान का ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, ”एक सोल्जर यह नहीं पूछता की देश ने उसके लिए क्या किया है,, पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है…जय हिंद @iamsrk #PathaanTrailer Mausam bigad gya”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पठान के रूप में शाहरुख खान। स्टाइलिश, तीव्र और देशभक्ति से भरपूर…किंग खान हमेशा की तरह राज करने वाले हैं. #पठानट्रेलर”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इससे बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता…पेश है #PathaanTrailer जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतजार था! 25 जनवरी को अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर #YRF50 के साथ #पठान का जश्न मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है”. एक फैन ने लिखा, #PathaanTrailer एक शब्द में: लुभावनी @iamsrk एक शब्द में: अनूठा टीम @yrf सबसे उपयुक्त क्षण में #YRFSpyUniverse को खोल दिया है… जैसे-जैसे इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है, #पठान इसके लिए एक आदर्श माध्यम बनने का वादा करता है…जय हिंद!

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel