23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PKL 2023 Auction: जानें किस फ्रेंचाइजी के पास कितनी बची है धन राशि, कौन खिलाड़ी किस टीम में

PKL 2023 Auction की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. सभी 12 टीमें नीलामी में अपनी टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी को खरीदने को लेकर सोमवार को रात 8 बजकर 15 मिनट में उतरेगी. अपनी टीम के बेस्ट खिलड़ी को नीलामी से बचाने के लिए फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपनी पॉकेट लगभग खाली कर ली है.

प्रो कबड्डी लीग ने पीकेएल सीजन-10 के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए एक नियमित धन राशि की घोषणा कर दी है. तीन सीजन के समापन के बाद होने वाले इस सीजन में प्रत्येक टीम को 4.4 करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये दिए गए. पीकेएल सीजन-10 में खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार 9 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात के 8:15 बजे शुरू की जाएगी. ये नीलामी 10 अक्टूबर दिन मंगलवार तक चलेगी. पीकेएल सीजन-10 की नीलामी का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. जिसमे कुल 12 टीमों में चयनित होने के लिए 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि, टीमें नीलामी से पहले ही खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अपने इस पर्स से कुछ पैसे खर्च कर चुकी हैं. हर फ्रेंचाइजी एक सीजन में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती हैं. जानिए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि प्रो कबड्डी लीग सीजन-10 की नीलामी से पहले हर फ्रेंचाइजी के पर्स और किस टीम के पास हैं कितने खिलाड़ी.

PKL 2023 नीलामी के लिए किस टीम के पास है कितना पर्स बैलेंस

बंगाल वॉरियर्स

पर्स बैलेंस – 4.22 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 8

बेंगलुरु बुल्स

पर्स बैलेंस – 2.99 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 9

दबंग दिल्ली के.सी.

पर्स बैलेंस – 3.12 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 9

गुजरात जायंट्स

पर्स बैलेंस – ₹ 4.02 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 6

हरियाणा स्टीलर्स

पर्स बैलेंस – ₹ 3.13 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 12

जयपुर पिंक पैंथर्स

पर्स बैलेंस – 87.95 लाख रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 12

पटना पाइरेट्स

पर्स बैलेंस – 3.09 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 10

पुनेरी पलटन

पर्स बैलेंस – 2.80 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 13

तमिल थलाइवाज

पर्स बैलेंस – 2.43 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 14

तेलुगु टाइटंस

पर्स बैलेंस – 3.44 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 9

यू मुंबा

पर्स बैलेंस – 2.69 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 13

यूपी योद्धा

पर्स बैलेंस – 2.06 करोड़ रुपये

टीम में खिलाड़ियों की वर्तमान संख्या – 10

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel